क्या है नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता, जिसमें रांची सहित देश के 25 शहरों का किया गया है चयन

इन शहरों का किया गया चयन : अगरतला, बेंगलुरु, कोयंबटूर, धर्मशाला, इरोड, हुबली-धारवाड़, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, काकीनाडा, कोच्चि, कोहिमा, कोटा, नागपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, राउरकेला, सलेम, सूरत, तिरुवनंतपुरम, तिरूप्पुर, उज्जैन, बड़ोदरा तथा वारांगल का चयन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2021 11:15 AM

Ranchi News, Neighborhood Challenge Competition state list रांची : स्मार्ट सिटी मिशन, आवास तथा शहरी कार्य मंत्रालय ने नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता के तहत देश के 25 शहरों के चयन की घोषणा गुरुवार को की. इन 25 शहरों में झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है. नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज प्रतियोगिता बर्नाड वैन लीयर फाउंडेशन (बीबीएलएफ) व डब्ल्यूआरआई इंडिया की तकनीकी साझीदारी से शुरू की गयी है. यह चैलेंज तीन साल तक चलेगा. इसके लिए स्थानीय नगर निकायों को छह माह की ट्रेनिंग दी जायेगी.

इन शहरों का किया गया चयन : अगरतला, बेंगलुरु, कोयंबटूर, धर्मशाला, इरोड, हुबली-धारवाड़, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, काकीनाडा, कोच्चि, कोहिमा, कोटा, नागपुर, राजकोट, रांची, रोहतक, राउरकेला, सलेम, सूरत, तिरुवनंतपुरम, तिरूप्पुर, उज्जैन, बड़ोदरा तथा वारांगल का चयन किया गया है.

क्या है नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज :

नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज के तहत पांच साल तक के बच्चों के चलने के लिए कॉरिडोर, छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल में खेल मैदान की उपलब्धि, सरकारी कार्यालय में छोटे बच्चों की सुविधाओं की जरूरत को पूरा करना, बस शेल्टर तथा ट्रांजिट हब बनाना, आंगनबाड़ी केंद्र विकसित करना और उम्र के मुताबिक खेलने की सुविधा विकसित करना, स्तनपान कराने के लिए जगह की व्यवस्था करना आदि शामिल है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version