15 नवंबर को स्थापना दिवस के दिन झारखंड में कौन कौन से कार्यक्रम होंगे आयोजित, क्या होगा इस बार खास
केंद्र सरकार 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस घोषणा की है तो वहीं राज्य में कई तरह के आयोजन होंगे. जिसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है. इसी दिन सरकार आपके अधिकार, आपकी सरकार अभियान की शुरुआत करेगी.
रांची : 15 नवंबर को केंद्र सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ इसी दिन झारखंड राज्य का स्थापना दिवस भी है. झारखंड अलग राज्य गठन के बाद से ही प्रतिवर्ष यह समारोह आयोजित होता आ रहा है. राज्य सरकार इस बार कोविड को लेकर स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित करेगी. इसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा. सरकार बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र भी बांटेगी. इसी दिन से बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान की शुरुआत भी होगी.
विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
इस दिवस के लिए राज्य सरकारों के साथ संयुक्त रूप से कई गतिविधियों की योजना बनायी गयी है. प्रत्येक गतिविधि का मूल विषय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय लोगों की उपलब्धियों के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, बुनियादी ढांचे और कौशल विकास के लिए किये गये विभिन्न कल्याणकारी कामों को प्रदर्शित करना है. इन कार्यक्रमों में आदिवासी सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान, प्रथाओं, अधिकारों, परंपराओं, व्यंजनों वगैरह को भी प्रदर्शित किया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon