झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को कब मिलेगी फ्री बुक और पोशाक ? जगरनाथ महतो ने लगायी मुहर
झारखंड के सभी नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों को फ्री किताब और पोशाक मिलेगी. और उस प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री ने अपनी मुहर लगा दी. इसकी शुरूआत अगले शैक्षणिक सत्र हो जाएगी.
Jharkhand News, Ranchi News रांची : राज्य में सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क किताब और पोशाक मिलेगी. विद्यार्थियों को अगले शैक्षणिक सत्र से किताब और पोशाक दी जायेगी. सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले सभी वर्गों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को सहमति दे दी.
ऐसे में अब राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़नेवाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क किताब व पोशाक मिलने लगेगी. राज्य में अब तक कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यार्थियों को किताब व पोशाक दी जाती थी. वहीं, कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं को ही किताब व पोशाक मिलती थी. ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष ही कक्षा नौवीं व 10वीं के लड़कों को किताब देने का निर्णय लिया गया था.
पांच लाख विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
सरकार के इस निर्णय से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग पांच लाख विद्यार्थियों को निःशुल्क किताब व पोशाक मिलेगी. ज्ञात हो कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को किताब के लिए राशि दी जाती है, ऐसे में छात्रों को भी राशि दी जा सकती है.
पूरी राशि राज्य सरकार देगी
कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को मिलने वाली किताब व पोशाक की 60 फीसदी राशि केंद्र और 40 फ़ीसदी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. वहीं कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिलनेवाली पोशाक व किताब की पूरी राशि राज्य सरकार द्वारा दी जायेगी.
सभी विद्यार्थियों को दी जा रही छात्रवृत्ति
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले सभी विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष छात्रवृत्ति योजना भी शुरू की है. इसके तहत विद्यालयों में पढ़नेवाले वैसे बच्चे, जिन्हें किसी दूसरी योजना के तहत छात्रवृत्ति नहीं मिलती है, उन्हें छात्रवृत्ति की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है .इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले सामान्य वर्ग के बच्चों को भी छात्रवृत्ति मिलने लगी है.
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो
राज्य सरकार ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को किताब व पोशाक देने का निर्णय लिया है. इससे संबंधित प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार किया गया था. जिसकी सहमति दे दी गयी है. अब राज्य में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को किताब व पोशाक मिलने लगेगी.
Posted by : Sameer Oraon