Jharkhand: बोर्ड परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स को NIOS दे रहा मौका, स्ट्रीम-2 में ले सकते हैं एडमिशन

NIOS क्षेत्रीय केंद्र रांची में स्ट्रीम-2 में नामांकन प्रक्रिया शुरू है. JAC, CBSE और ICSE बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के समकक्ष यह एग्जाम दे सकते हैं. इससे एक साल बच जायेगा. स्टूडेंट्स 15 जुलाई तक स्ट्रीम-2 में शामिल हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2022 11:41 AM

Jharkhand News : एनआइओएस क्षेत्रीय केंद्र रांची में स्ट्रीम-2 में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है़ जैक, सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के समकक्ष एग्जाम दे सकते हैं. इससे एक साल बच जायेगा़ असफल अभ्यर्थी या अंक से असंतुष्ट अभ्यर्थी 15 जुलाई तक स्ट्रीम-2 में शामिल हो सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट http://sdmis.nios.ac.in पर पूरी होगी.

अक्टूबर में होगी परीक्षा

क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव प्रसाद ने बताया कि स्ट्रीम-2 में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों की परीक्षा अक्तूबर में होगी़ दिसंबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होगा. सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति विषय 480 रुपये लगेगा. वहीं परीक्षा शुल्क प्रत्येक थ्योरी पेपर के लिए 250 रुपये और प्रति विषय प्रैक्टिकल शुल्क 120 रुपये है.

ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट का मिलेगा लाभ

स्ट्रीम-2 में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (टीओसी) का लाभ मिलेगा. इसके तहत विद्यार्थी अपने बोर्ड के अंक को एनआइओएस में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए प्रति विषय 180 रुपये देना होगा.

बीते वर्ष के प्रश्नपत्र और पाठ्यक्रम सामग्री से कर सकते हैं तैयारी

एनआइओएस स्ट्रीम-2 में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों को क्लास या स्टडी मटेरियल की अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जायेगी. विद्यार्थी वेबसाइट पर बीते वर्ष के प्रश्नपत्र और पाठ्यक्रम सामग्री से तैयारी कर सकते हैं. स्ट्रीम-2 पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को ओरिजनल मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म प्रमाण पत्र और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, तो 10वीं का रिजल्ट, एडमिट कार्ड आदि जमा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version