Loading election data...

नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास घेराव पर अड़े छात्रों को मंत्री आलमगीर आलम ने मनाया

नियोजन नीति की मांग पर भी विचार का आश्वासन मिला है. विद्यार्थी नियोजन नीति में 40 फीसदी पदों पर दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों को भी अवसर दिये जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर विद्यार्थी फिर आंदोलन करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2023 5:44 AM

Jharkhand Niyojan Niti: छात्र संगठन जेएसएसयू ने सोमवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री आवास का घेराव स्थगित कर दिया है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ वार्ता के बाद छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि आश्वासन मिलने के बाद घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. श्री महतो ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर रही है.

नियोजन नीति की मांग पर भी विचार का आश्वासन मिला है. विद्यार्थी नियोजन नीति में 40 फीसदी पदों पर दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों को भी अवसर दिये जाने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर विद्यार्थी फिर आंदोलन करेंगे.

Also Read: झारखंड : नियोजन नीति के विरोध में 20 मार्च को सीएम आवास का घेराव करेंगे छात्र, निकालेंगे अधिकार मार्च

सरकार राज्य के युवाओं के लिए कार्य कर रही है : आलमगीर

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए कार्य कर रही है. इस माह के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मार्च अंत तक चार से पांच नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मांगों पर सरकार विचार करेगी. विद्यार्थियों की मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. सरकार जल्द युवाओं को रोजगार देना चाहती है. इस कारण हाइकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गयी.

Also Read: झारखंड नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में रखेंगे अपनी बात, तीन दिनों से चल रहा गतिरोध खत्म

500 जवानों की प्रतिनियुक्ति

20 मार्च को झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा सीएम आवास का घेराव किये जाने की सूचना पर पुलिस मुख्यालय ने जैप-2 टाटीसिल्वे के 415 पुरुष व 85 महिला बल की प्रतिनियुक्ति रांची में की गयी है. उक्त जवानों को 21 मार्च तक रांची में रहने का निर्देश आइजी एवी होमकर की ओर से दिया गया है. 22 मार्च को जवानों को रांची से वापस जैप-2 लौटाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version