झारखंड की ओलंपियन तीरंदाज दीपिका परिवार संग CM हेमंत से मिली, खेल प्रतिभाओं को राज्य सरकार देगी प्लेटफार्म
देश व विश्व की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी अपने परिवार के साथ झारखंड के CM हेमंत सोरेन से भेंट की. इस दौरान CM श्री सोरेन ने दीपिका और उसके पति अतनु दास को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी, वहीं तीरंदाज दीपिका ने अगला लक्ष्य पेरिस ओलंपिक को बताया.
Jharkhand News (रांची) : विश्व की नंबर वन तीरंदाज दीपिका कुमारी परिवार संग झारखंड के CM हेमंत सोरेन से मिली. इस दौरान माता-पिता के अलावा दीपिका के पति व तीरंदाज अतनु दास भी साथ थे. CM श्री सोरेन ने दोनों तीरंदाज समेत उनके परिजनों का स्वागत किया. वहीं, तीरंदाजी में निरंतर आगे बढ़ते रहने की कामना भी की. तीरंदाज दीपिका और अतनु दास ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम रोशन करने का आश्वासन दिया.
इस मुलाकात के दौरान दीपिका कुमारी एवं अतनु दास ने सीएम हेमंत सोरेन को टोक्यो ओलंपिक 2020 के अनुभवों को साझा किया. साथ ही इन दोनों तीरंदाजी खिलाड़ियों ने राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतिभाओं को मिल रहे सहयोग के लिए सीएम श्री सोरेन को धन्यवाद दिया.
इस क्रम में तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने CM श्री सोरेन को आश्वस्त कराया कि आगामी खेल प्रतियोगिता में झारखंड और देश का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर जोर रहेगा. इस पर CM श्री सोरेन ने तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी एवं अतनु दास के टोक्यो ओलंपिक 2020 में उनकी बेहतर प्रदर्शन की सराहना की.
उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. दोनों खिलाड़ियों से राज्य और देश को अपनी उपलब्धियों से गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड में खेल को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर खेल पॉलिसी राज्य सरकार ने बनायी है. खेल पॉलिसी के तहत खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति भी हुई है. यहां के खिलाड़ियों को बेहतर और आधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
इस मौके पर CM श्री सोरेन ने दोनों अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी दीपिका कुमारी एवं उनके पति अतनु दास के साथ-साथ दीपिका के पिता शिव नारायण महतो एवं माता गीता देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया. मौके पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे भी उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.