Jharkhand: घायल को गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचानेवाले को मिलेंगे 5000 रुपये

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने और गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने में मदद करनेवाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए अब नकद 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. यह योजना राज्य में 26 अगस्त से लागू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2022 9:47 AM

Jharkhand News: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने और गोल्डेन आवर में अस्पताल पहुंचाने में मदद करनेवाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए अब नकद 5000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. यह योजना राज्य में 26 अगस्त से लागू कर दी गयी है.

परिवहन सचिव ने जारी किया आदेश

मुख्यमंत्री का अनुमोदन मिलने के बाद परिवहन सचिव सह परिवहन आयुक्त केके सोन ने आदेश जारी किया है. योजना के बेहतर संचालन के लिए एक राज्यस्तरीय अनुश्रवण समिति और एक जिलास्तरीय मूल्यांकन समिति गठित की गयी है. आदेश में कहा गया है कि पुलिस थाना या अस्पताल से प्रस्ताव प्राप्त होने पर जिलास्तरीय मूल्यांकन समिति मासिक आधार पर प्रस्ताव की समीक्षा कर परिवहन आयुक्त से अनुशंसा करेगी. परिवहन आयुक्त के स्तर पर नेक दिल व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया जायेगा.

Also Read: Jharkhand: निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के इंतजार के बीच लतरातू में सीएम ने 42 विधायकों के साथ की पार्टी

राज्यस्तरीय अनुश्रवण कमेटी

गृह विभाग के सचिव अध्यक्ष

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सदस्य

एडीजी (यातायात) सदस्य

परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव

जिलास्तरीय मूल्यांकन समिति

उपायुक्त अध्यक्ष

एसपी सदस्य

सिविल सर्जन सदस्य

डीटीओ सदस्य सचिव

Next Article

Exit mobile version