Jharkhand: घर बैठे सब्जी चाहिए तो आजीविका फार्म फ्रेश ऐप करें ऑर्डर, 76 लाख रुपये से अधिक की बिकी हैं सब्जियां
घर बैठे सब्जी चाहिए तो आजीविका फार्म फ्रेश ऐप से ऐसे करें ऑर्डर, किसानों ने बेची है 76 लाख रुपये से अधिक की सब्जियां, ये सुविधा जल्द ही बोकारो, धनबाद और देवघर के लोगों को भी मिलने लगेगी.
रांची : अगर आप बाजार जा नहीं सकते और घर बैठे ही सब्जी चाहिए, तो इसकी सुविधा राजधानी रांची व जमशेदपुर में शुरू हो चुकी है. ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा तैयार किये गये एेप के माध्यम से आप अपनी पसंद की सब्जी ऑनलाइन ऑर्डर मंगा सकते हैं. पलाश ब्रांड अंतर्गत इस एप का नाम आजीविका फार्म फ्रेश रखा गया है. अब तक इस ऐप के माध्यम से 76 लाख रुपये से अधिक की सब्जी बेची गयी है. रांची में इस ऐप का संचालन जिला प्रशासन के सहयोग से चल रहा है. आजीविका के माध्यम से 80 टन सब्जी व फल बेची जा चुकी है.
शालीमार मछली मार्केट से हो रहा संचालित :
धुर्वा स्थित आधुनिक थोक मछली बाजार से यह शालीमार सेंटर संचालित हो रहा है. प्रतिदिन रांची जिला के निकटवर्ती प्रखंडों (ओरमांझी, कांके, अनगड़ा, इटकी, बुढमू एवं खूंटी जिला) से ताजी सब्जी जेएसएलपीएस द्वारा पोषित स्वयं सहायता समूह एवं उत्पादक समूह किसान से खरीद कर रांची लाते हैं. इसके बाद धुलाई, सॉर्टिंग, ग्रेडिंग एवं पैकिंग कर ऑर्डर के अनुसार बिल सहित डिलिवरी ब्वॉय के माध्यम से सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर ग्राहकों तक सब्जी पहुंचायी जाती है. ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा उपलब्ध है. सब्जी के साथ किसानों के अन्य उत्पाद (मौसमी फल, लोकल अंडा, देसी अंडा, कड़कनाथ मुर्गा, देसी मुर्गा) भी उचित मूल्य पर उपलब्ध है.
जल्द ही अन्य शहरों में भी यह सुविधा होगी शुरू :
जल्द ही बोकारो, धनबाद और देवघर में यह सुविधा शुरू होनेवाली है. पीजीएस इंडिया अंतर्गत पंजीकृत किसानों के जैविक उत्पाद बेचने की भी योजना है. इच्छुक ग्राहक मोबाइल संख्या 7543056780 पर संपर्क कर सकते हैं. http://farmfresh.boxfarming.in/ लिंक के माध्यम से एप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त प्ले स्टोर के माध्यम से भी आजीविका फॉर्म फ्रेश एप डाउनलोड कर सकते हैं. एप में सब्जी की उपलब्धता और कीमत की बारे में भी जानकारी रहती है.
अभी रांची और जमशेदपुर में इस ऐप की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. लोगों की अच्छी डिमांड है. इसे और व्यवस्थित करते हुए आगे बढ़ाने की योजना है. अगले चरण में बोकारो, धनबाद और देवघर में इसे शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए एक अच्छे स्टोरेज की भी व्यवस्था की जा रही है.
नैंसी सहाय, सीइओ, जेएसएलपीएस
Posted By : Sameer Oraon