Karate: झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप आज से, 430 खिलाड़ी होंगे शामिल

सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से रांची के संत जोसेफ क्लब में 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:33 PM
an image

रांची. सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से रांची के संत जोसेफ क्लब में 11वीं इमा कप सिकोकई झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होना है. उदघाटन एक बजे किया जायेगा. चैंपियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे राज्य से लगभग 430 कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे. इसमें सब जूनियर कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता होगी. कुल 70 स्वर्ण पदक के लिए खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे. वहीं खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्रत्येक स्पर्धा के लिए समय सीमा तय कर दी गयी है जिससे खिलाड़ियों को अधिक समय तक प्रतियोगिता स्थल पर रहना नहीं पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version