झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में नियुक्ति के लिए बनी सर्च कमेटी, रजिस्ट्रार व वित्त पदाधिकारी की होगी नियुक्ति

झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसके लिए सर्च कमेटी बनायी गयी है. कमेटी पहले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेगी

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 10:26 AM

रांची. झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में कुलपति के बाद अब अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर सर्च कमेटी का गठन किया गया है. विवि में दो रजिस्ट्रार (एक शैक्षणिक व दूसरा परीक्षा) तथा एक वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति होनी है.

सर्च कमेटी के अध्यक्ष विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह बनाये गये हैं. इसके अलावा कमेटी में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल व स्कूल व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा हैं. कमेटी पहले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेगी. इसके बाद नियुक्ति के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास नामों का पैनल भेजेगी.

इस पर अंतिम निर्णय राज्यपाल सह कुलाधिपति को लेना है. रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्ति कोई भी व्यक्ति 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद इस तरह के पद पर नहीं रह सकेंगे. वित्त पदाधिकारी/प्रबंधक का पद पर नियुक्त व्यक्ति एक पूर्णकालिक अधिकारी होंगे और कमेटी की अनुशंसा पर कुलाधिपति द्वारा नियुक्त किये जायेंगे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version