PHOTOS: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

झारखंड की राजधानी रांची में पहाड़ी मंदिर में भक्तों उल्लास सावन महीने की पहली सोमवारी को देखने लायक था. सभी के मुंह पर बोलबम का नारा और चेहरे पर बाबा को देखने की ललक. हर साल यहां लोग आते है लेकिन सोमवारी के दिन का नजारा कुछ अलग ही होता है. देखें तस्वीरें...

By Aditya kumar | July 10, 2023 1:05 PM
undefined
Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 8

झारखंड की राजधानी रांची में पहाड़ी मंदिर में भक्तों उल्लास सावन महीने की पहली सोमवारी को देखने लायक था. सभी के मुंह पर बोलबम का नारा और चेहरे पर बाबा को देखने की ललक. मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है.

Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 9

भक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही थी. मंदिर के प्रवेश द्वार तक देर रात से ही लंबी कतार लगी हुई थी. साथ ही मंदिर के आसपास के दुकान भी पूजा को लेकर रातभर खुले रहे.

Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 10

श्रद्धालुओं में पुरुषों और महिलाओं ने बड़े पैमाने पर अपनी भागीदारी दर्ज करायी.बच्चे-बड़े और बूढ़े सभी भक्त ‘बोलबम-बोलबम’ करते हुए मंदिर की ओर बढ़े.

Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 11

भक्तों की भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर के समिति के लोगों के अलावा पुलिस-प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए थे.

Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 12

भक्तों के मंदिर के मुख्य स्थल पर पहुंचते ही पहाड़ी बाबा के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया.

Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 13

साथ ही जितने भी भक्त वहां आए थे उन्होंने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए समिति की ओर से अलग तरह ही व्यवस्था की गयी है जिससे सभी लोग आसानी से बाबा को जल का अभिषेक करा सकें.

Photos: बोलबम के नारे से गूंजा रांची का पहाड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार 14

सावन के पहले सोमवारी के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई और देर रात से लेकर खबर लिखे जाने तक मंदिर में भक्त उमड़े हुए है और मंदिर के मुख्य द्वार से करीब 500 मीटर दूर-दूर तक कतार लगी हुई है.

Next Article

Exit mobile version