झारखंड में बजट सत्र के तुरंत बाद होगा पंचायत चुनाव, जानें सरकार की क्या है तैयारी
झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है, सूत्रों की मानें तो बजट सत्र के तुरंत बाद इसकी घोषणा हो जाएगी. नयी मतदाता सूची के विखंडन का काम भी पूरा हो गया है.
रांची : राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए पांच जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित की गयी नयी मतदाता सूची के विखंडन का काम पूरा हो गया है. 31 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर आपत्तियां आमंत्रित की गयी हैं. सात फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. संशोधित मतदाता सूची में 6,42,928 मतदाता बढ़ गये हैं.
पंचायत चुनाव में कुल 2,44,73,937 मतदाता वोट डालेंगे. 1,26,13,219 पुरुष, 1,18,60,442 महिला व 276 थर्ड जेंडर हैं. 3,95,798 युवा भी पहली बार पंचायत चुनाव में वोट डालेंगे. 25 फरवरी से झारखंड विधानसभा का एक महीने का बजट सत्र आहूत किया गया है. सूत्र बताते हैं कि बजट सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद राज्य में पंचायत चुनाव कराया जायेगा. राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है.
वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी पहले ही पूरी कर ली है. मतदान केंद्रों का गठन कर लिया गया है. त्रिस्तरीय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय की सीमा तय कर दी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त पुलिस के वरीय अफसरों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं. इधर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम साफ कर चुके हैं कि राज्य सरकार जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराना चाहती है. उन्होंने फरवरी में ही चुनाव की घोषणा होने से संबंधित संकेत भी दिया है.
दो वर्षों से चुनाव लंबित :
मालूम हो कि लगभग दो वर्षों से राज्य में पंचायत चुनाव लंबित है. राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के विघटन के बाद सात जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर संस्थाओं को छह माह का अवधि विस्तार दिया गया.
लेकिन, कोविड संक्रमण की आशंका के कारण राज्य में पंचायत चुनाव नहीं हो सका. फिर, अगस्त 2021 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को चुनाव संपन्न होने तक के लिए अवधि विस्तार प्रदान किया गया है.