Jharkhand Panchayat Chunav Live: गढ़वा के भौंरी में पंसस के लिए दोबारा हुआ चुनाव, 77 फीसदी हुई वोटिंग
Jharkhand Panchayat Chunav First Phase Re Polling Live Updates : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई. इसके तहत हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला-खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
मुख्य बातें
Jharkhand Panchayat Chunav First Phase Re Polling Live Updates : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर दोबारा वोटिंग हुई. इसके तहत हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला-खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
लाइव अपडेट
बीडीसी के लिए भौंरी
गढ़वा (विनोद पाठक) : गढ़वा जिला अंतर्गत रंका प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 57 नव प्राथमिक विद्यालय दक्षिणवारा टोला भौंरी और चुटिया पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए 16 मई को दोबारा मतदान हुआ. इस मौके पर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. भौंरी में जहां कुल 357 मतदाताओं में से 202 से अधिक मतदाताओं ने वोट किया, वहीं चुटिया पंचायत में कुल 357 में से 218 वोट डाले गये. इस दौरान एसडीओ रामनारायण सिंह ने मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान का निरीक्षण किया. जबकि रंका एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक, बीडीओ देवानंद राम, सीओ शंभु राम एवं थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक जमे रहे. मालूम हो कि इस मतदान केंद्र पर 14 मई को हुए मतदान में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बैलेट पेपर चक्रधरपुर के आ जाने से बीडीसी का मतदान नहीं हो सका था. इसके कारण 16 मई को यहां दोबारा मतदान कराना पड़ा.
बरकट्ठा के सलैया पंचायत में मुखिया पद के लिए 14 बूथों पर दोबारा वोटिंग
बरकट्ठा (रेयाज खान) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड की सलैया पंचायत में दोबारा मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सलैया पंचायत में मुखिया पद के लिए सोमवार को हुए पुनर्मतदान में 62.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मालूम हो कि सलैया पंचायत के मुखिया पद के बैलेट पेपर में त्रुटि को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया था. साथ ही निर्वाचन आयोग ने मतपत्र की छपाई में लापरवाही बरतने पर बरकट्ठा मुखिया पद के निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ श्रीकांत लाल मांझी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीईईओ अशोक कुमार पाल को उनके पद से हटा दिया. सलैया पंचायत के 14 बूथों पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में पुनर्मतदान संपन्न हुई.
सिमडेगा के केरसई प्रखंड में करीब 45 फीसदी वोटिंग
सिमडेगा (रविकांत) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. सिमडेगा जिला के केरसई प्रखंड में 44.89 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह से ही मतदाता बूथों पर दिखें. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया.
26 बूथों में पुनर्मतदान खत्म
रांची : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ. 14 मई को हुए पहले चरण के चुनाव में इन बूथों में कुछ खामियों के बाद पुनर्मतदान कराया गया. सोमवार की सुबह से ही इन 26 बूथों में वोटर्स मतदान करने आये. अब पहले चरण की काउंटिंग 17 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
हजारीबाग के सलैया में 58.21% वोटिंग
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए फिर से 26 बूथों पर मतदान किया जा रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में 1 बजे तक बूथ नंबर 76 पर 63% मतदान हुआ है, जबकि बूथ नंबर 77 पर 52% मतदान हुआ. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा स्थित सलैया पंचायत में 58.21% वोटिंग हुई है. सिमडेगा के केरसई प्रखंड के बूथ नंबर 55 पर पुनर्मतदान चल रहा है. 1 बजे तक कुल मतदान का प्रतिशत- 41.22 रहा.
हजारीबाग की सलैया पंचायत में 49.26% मतदान
हजारीबाग (सलाउद्दीन) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर फिर से मतदान जारी है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की सलैया पंचायत में पुनर्मतदान हो रहा है. 11 बजे तक मुखिया पद के लिए 49.26% मतदान हुआ है. तीन बजे तक मतदान होगा. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह है.
कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर रहे मतदाता
चांडिल (हिमांशु गोप) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर फिर से मतदान जारी है. सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल में 11 बजे तक बूथ नंबर 76 पर 59.6 फीसदी एवं बूथ नंबर 77 पर 44.6 प्रतिशत मतदान हुआ. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कड़ी सुरक्षा में चक्रधरपुर में हो रहा मतदान
चक्रधरपुर (शीन अनवर) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के तीन बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है. मध्य विद्यालय, ईचाकुटी में तीन बूथ बनाये गये हैं. बूथ संख्या 278 में सुबह 9 बजे तक पुरुष 19 और महिला 19, बूथ संख्या 217 में पुरुष 27 और महिला 34 एवं बूथ संख्या 280 में पुरुष 130 तथा महिला 33 मतदाताओं ने मतदान किया है. मतदाताओं को गांवों से चार पहिया वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा में वोटिंग हो रही है.
हजारीबाग के बरकट्ठा में 28.52 फीसदी मतदान
हजारीबाग (सलाउद्दीन) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 8 जिलों के 26 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की सलैया पंचायत में पुनर्मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सुबह 9:00 बजे तक बरकट्ठा (सलैया) में 28.52% मतदान हुआ. मतदाता घर से निकलकर वोट कर रहे हैं.
सरायकेला के चांडिल में 33 फीसदी वोटिंग
चांडिल/सिमडेगा (हिमांशु/रविकांत) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल में सुबह 9 बजे तक कुल 33% मतदान हुआ. सिमडेगा जिले के केरसई प्रखंड के बूथ नंबर 55 में 9 बजे तक 116 मतदाताओं ने मतदान किया यानी पुरुष वोटर-59 एवं महिला वोटर-57, कुल मतदान प्रतिशत-23.67 फीसदी.
सिमडेगा के केरसई के बूथ नंबर 55 पर पुनर्मतदान शुरू
सिमडेगा (रविकांत साहू) : झारखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए केरसई प्रखंड की मतदान केन्द्र संख्या 55 में पंचायत समिति सदस्य के पद को लेकर पुनर्मतदान आज 7 बजे से शुरू हुआ. पंचायत समिति सदस्य के लिए अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. आपको बता दें कि यहां गुमला के भरनो के प्रत्याशी का मतपत्र बंट गया था, जिस कारण चुनाव रद्द किया गया था. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच कर वोटिंग कर रहे हैं.
गांव की सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रहे मतदाता
गढ़वा (नंद कुमार) : झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. गढ़वा जिले के रंका में सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. मतदाता घर से निकलकर बूथ पर पहुंच रहे हैं. गांव की सरकार बनाने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. मौके पर एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक एवं बीडीओ देवानंद राम मतदान केंद्र पर मौजूद हैं.
पंचायत समिति सदस्य के लिए हो रही दोबारा वोटिंग
चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के पथरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तरी एवं दक्षिणी के बूथों पर पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों का बैलेट पेपर अन्य जिले का आ गया था. इसमें चुनाव चिन्ह ठीक था, लेकिन प्रत्याशियों का नाम गलत था. हंगामा होने के बाद मतदान बंद करा दिया गया था. इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा को दी गयी थी. इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आरवा राजकमल ने दो बूथों पर पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रिपोलिंग का आग्रह किया था.
पंचायत चुनाव को लेकर बूथ पर मौजूद पदाधिकारी
बोकारो (नागेश्वर) : गोमिया में जिन केंद्रों पर मतदान हो रहा है, उनमें बूथ नबंर 208 में 224 पुरुष व 181 महिला मतदाता हैं. इसी प्रकार बूथ नंबर 209 में कुल 314 मतदाता हैं. इनमें 178 पुरुष व 136 महिला मतदाता हैं. एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार, गोमिया के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कपिल कुमार एवं सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो मौके पर मौजूद हैं.
गोमिया प्रखंड की स्वांग दक्षिणी पंचायत के दो बूथों पर हो रहा मतदान
बोकारो (नागेश्वर): बोकारो जिला अतंर्गत गोमिया प्रखंड की स्वांग दक्षिणी पंचायत के दो बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है. पंचायत समिति सदस्य के लिए दो बूथों पर तकनीकी कारणों से मतदान रद्द हो गया था. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराडीह में प्रशासनिक देखरेख में मतदान शुरू हुआ है.
पंचायत चुनाव के लिए दो बूथों पर हो रहा शांतिपूर्ण मतदान
चांडिल (हिमांशु गोप) : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल प्रखंड की चाबलीबासा पंचायत के पथराखुन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के उत्तरी भाग एवं दक्षिणी भाग बूथ संख्या 76 एवं संख्या 77 में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रिपोलिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदाता मतदान करने पहुंच रहे हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा मतदान शुरू
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए दोबारा मतदान शुरू हो गया है. गढ़वा जिले के रंका में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्र पर मतदानकर्मियों के साथ-साथ वोटर्स भी पहुंच गये हैं और वोट कर रहे हैं.
चक्रधरपुर में 3 बूथों पर फिर से मतदान
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में 3 बूथों पर जिला परिषद सदस्य व मुखिया एवं गोइलकेरा के 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य पद पर दोबारा वोटिंग हो रही है. गोड्डा के पोड़ैयाहाट के 1 बूथ पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य के लिए दोबारा मतदान कराया जा रहा है. बोकारो के गोमिया में 2 बूथों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान कराया जा रहा है.
झारखंड में 68.15 फीसदी हुई थी वोटिंग
झारखंड के 21 जिलों में पंचायत चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाता बिना किसी डर के मतदान करने घर से बाहर निकले. राज्य की 1,127 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार (14 मई, 2022) की सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 68.15 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान महिलाओं में भी काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी भी काफी देखी गयी थी.
वार्ड सदस्य के लिए फिर से चुनाव
चतरा के प्रतापपुर में 1 बूथ पर वार्ड सदस्य के लिए फिर से चुनाव कराया जायेगा. सिमडेगा के केरसई में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है. सरायकेला के चांडिल में 2 बूथों पर पंचायत समिति सदस्य के लिए पुनर्मतदान कराया जा रहा है.
पंचायत चुनाव के लिए 26 बूथों पर फिर से मतदान
झारखंड में 16 मई को 8 जिलों में सुबह 7 बजे से 26 बूथों पर फिर से मतदान हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार हजारीबाग जिले के बरकट्ठा में मुखिया पद के लिए 14 बूथों पर 16 मई को पुनर्मतदान हो रहा है. गढ़वा जिले के रंका में 1 बूथ पर पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा वोटिंग हो रही है.
Tweet
पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68.15 फीसदी वोटिंग
14 मई को झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न हो गया. इसमें 68.15 फीसदी वोटिंग हुई है.
झारखंड के 8 जिलों में आज पुनर्मतदान
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार (14 मई) को संपन्न हो गया, लेकिन मतपत्रों में गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने आठ जिलों के 26 बूथों पर 16 मई (सोमवार) को पुनर्मतदान का फैसला लिया है. इनमें हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं.
पहले चरण के लिए कुछ ही देर में वोटिंग शुरू
Jharkhand Panchayat Chunav First Phase Re Polling Live Updates : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड के आठ जिलों के 26 बूथों पर आज दोबारा वोटिंग हो रही है. इनमें हजारीबाग, गढ़वा, चतरा, सरायकेला खरसांवा, बोकारो, सिमडेगा, गोड्डा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. इन जिलों में कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra