14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की राशि तय, जानें कौन से उम्मीदवार कितना खर्च कर पाएंगे

झारखंड के निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की राशि निर्धारित कर दी गयी है. इसके तहत मुखिया 85,000 व जिला परिषद सदस्य 2.14 लाख रुपये खर्च कर पाएंगे. जबकि पंचायत समिति सदस्य 71,000 रुपये करेंगे.

Panchayat Election In Jharkhand 2022 रांची : राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा उपगत एवं प्राधिकृत निर्वाचन व्यय की अधिसीमा निर्धारित कर दी है. कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उपगत एवं प्राधिकृत निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा का निर्धारण पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 अगस्त 15 को निर्धारित की गयी थी.

वर्ष 2015 के पश्चात लगभग छह वर्ष बीत चुके हैं तथा इस अवधि में 2015 में पंचायतों के आम निर्वाचन के साथ-साथ वर्ष 2018 में उप निर्वाचन भी संपन्न कराये जा चुके हैं. इन निर्वाचनों के दौरान निर्वाचन व्यय की अधिसीमा के पुन: निर्धारण हेतु आयोग ने इस विषय की गहन समीक्षा की है एवं देश के अन्य राज्यों में विनिर्धारित निर्वाचन व्यय की अधिसीमा का भी अध्ययन किया है.

समीक्षा व अध्ययन के बाद आयोग इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि निर्वाचन संबंधी चुनाव प्रचार अभियान में नित नये-नये प्रयोग एवं आयाम शामिल हुए हैं. इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में नये-नये आयाम जुड़ने के कारण चुनाव प्रचार अभियान में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण हो गयी है. इसके अतिरिक्त महंगाई दर में भी वृद्धि हुई है, जिसके कारण चुनाव प्रचार सामग्रियां महंगी हुई हैं.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें