झारखंड पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर, निर्वाचन आयुक्त ने बताया कब होगी अधिसूचना जारी, दिया ये आदेश

झारखंड में पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर है, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि सभी तैयारी छह अप्रैल पूरा कर लें. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल के अनुमोदन के बाद जल्द अधिसूचना जारी होगी. वहीं खूंटी जिले में दो चरणों में मतदान कराने का आग्रह किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2022 12:55 PM
an image

रांची: पंचायत चुनाव को लेकर सारे जिलों में तैयारी जारी है. जिन जिलों में चुनाव से संबंधित कुछ तैयारियां बच गयी हैं, उन्हें छह अप्रैल तक दुरुस्त कर लेने के लिए कहा गया है. अगर किसी जिले को कुछ आवश्यकता है, तो प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. संबंधित जिलों को छह अप्रैल तक हर हाल में प्रस्ताव भेज देना है.

इसका निर्देश शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने दिया है. उन्होंने सारे जिलों के डीसी और एसपी के साथ शुक्रवार को बैठक की. बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी. मौके पर पंचायती राज विभाग के सचिव भी उपस्थित थे. यह प्रयास हो रहा है कि अप्रैल में ही चुनाव की घोषणा हो जाये.

राज्यपाल के अनुमोदन के बाद अधिसूचना जारी होगी :

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अफसरों से कहा कि सभी जिलों में सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी हैं. अब राज्यपाल के अनुमोदन के बाद जल्द अधिसूचना जारी होगी. उन्होंने उपायुक्तों से कहा कि वाहन मालिकों और संगठनों के साथ बैठक कर वाहन लेने के संबंध में निर्णय लें.

ध्यान दिया जाये कि आम नागरिकों को ज्यादा परेशानी नहीं हो. बैठक में पंचायती राज विभाग के पत्र के आलोक में बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने पर भी बात हुई. विभाग ने यथारूप में महिला या अन्य, जिसके लिए जो अधिसूचित पद हो, उसे खुली श्रेणी की सीटों (ओपन कैटेगरी सीट्स) के रूप में मानते हुए चुनाव कराने का निर्देश दिया है.

चुनाव में राज्य पुलिस बल ही रहेंगे तैनात :

बैठक में कहा गया कि चुनाव में राज्य पुलिस बल ही तैनात रहेंगे, क्योंकि केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल मिलने की संभावना कम है. यह भी कहा गया कि नक्सली मुठभेड़ की संभावना को देखते हुए मेडिकल व्यवस्था, हेलीपैड और हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाये. ड्रोन और वायरलेस हेडफोन का भी प्रयोग करने को कहा गया है.

खूंटी में दो चरणों में मतदान का आग्रह :

खूंटी जिले ने अति संवेदनशील होने के कारण दो चरणों में मतदान कराने का आग्रह किया है. ऐसे में इस जिले को प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. सारे जिलों के एसपी और उपायुक्तों से कहा गया है कि वे चुनाव से संबंधित बजट भेज दें, ताकि अगले सप्ताह बजट आवंटित किया जा सके. गृह विभाग की ओर से सुरक्षा बलों के लिए भी बजट का आवंटन कर दिया जायेगा. इसके अलावा भी अन्य सारी तैयारियों पर चर्चा हुई. साथ ही सारी कमियों को पूरा कर लेने को कहा गया है, ताकि चुनाव की घोषणा की जा सके.

Posted By: Sameer Oraon

Exit mobile version