latest update about panchayat election jharkhand 2021, jharkhand panchayat chunav 2021 current news रांची : राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बाद पंचायत चुनाव कराने की कवायद तेज हो गयी है. निर्वाचन आयोग ने पंचायतों का आरक्षण, परिसीमन व मतदाता सूची के प्रकाशन जैसा काम शुरू कर दिया है. हालांकि, राज्य में नगर निकायों की तर्ज पर पंचायत चुनाव का दलीय आधार पर कराया जाना अभी तय नहीं है.
पंचायती राज निदेशक आदित्य रंजन ने कहा कि अभी दलीय आधार पर चुनाव होने संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं बना है. ऐसा कोई मामला अभी नहीं है. नियमानुसार, पंचायत चुनाव को दलीय आधार पर कराने संबंधी प्रस्ताव राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग को तैयार करना है. विभाग द्वारा संबंधित प्रस्ताव बनाने के बाद उसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा.
कैबिनेट की सहमति के बाद राज्य निर्वाचन आयोग कानून में आवश्यक संशोधन कर दलीय आधार पर पंचायत चुनाव करायेगा. लेकिन अभी ग्रामीण विकास विभाग ऐसा कोई प्रस्ताव तैयार नहीं कर रहा है. वर्ष 2018 में पहली बार राज्य में नगर निकायों का चुनाव दलीय आधार पर कराया गया था. निकायों के मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव दलीय आधार पर हुए थे.
जबकि, वार्ड पार्षद का चुनाव बिना किसी दल के स्वतंत्र रूप से हुआ था. उसके बाद से ही निकायों की तरह पंचायतों का चुनाव भी दलीय आधार पर होने संबंधी कयास लगाये जा रहे हैं. झारखंड पंचायत चुनाव तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon