झारखंड पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न की सूची तैयार, मोतियों की हार और CCTV कैमरा लेकर वोट मांगेंगे प्रत्याशी
झारखंड के निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न की सूची तैयार तैयार कर ली है. इसे लेकर गजट भी प्रकाशित हो चुका है. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 24-24 चुनाव चिह्न चिह्नित किये गये हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव चिह्न की सूची तैयार कर ली है. आयोग ने इसका गजट प्रकाशित कराया है. जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24-24 चुनाव चिह्न चिह्नित किये गये हैं. इन चिह्नों में मोतियों का हार और सीसीटीवी कैमरा तक शामिल है.
आवंटित चुनाव चिह्न
जिला परिषद के लिए : एयर कंडिशनर, ऑटो रिक्शा, चूड़ियां, बैटरी टॉर्च, बेंच, बिस्किट, बक्सा, ईंट, बाल्टी, कैमरा, चपाती रोलर, चिमनी, नारियल फॉर्म, कंप्यूटर माउस, घन, हीरा, डोली, ड्रील मशीन, बांस का खंभा, बांसुरी, कॉरपेट, फवारा, सीसीटीवी कैमरा और कीप.
पंचायत समिति सदस्य के लिए :
अलमारी, बेबी वॉकर, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, ब्लैक बोर्ड, डबल रोटी, ब्रिफकेस, केक, कैन, कैरमबोर्ड, जंजीर, चप्पल, चिमटी, कलर ट्रे व ब्रुस, चारपाई, कप-प्लेट, डीजल पंप, दीवार घड़ी, डंबल्स, लिफाफा, फुटबॉल, फ्रॉक, गन्ना किसान.
मुखिया के लिए :
सेब, बेल्ट, बल्लेबाज, गुब्बारा, दूरबीन, आदमी व पालयुक्त नौका, ब्रेड टोस्टर, ब्रुस, कैलकुलेटर, शिमला मिर्च, फूल गोभी, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोर्ट, कंप्यूटर, ट्रेन, कटिंग प्लायर, डिस एंटिना, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियां, एक्सटेंशन बोर्ड, फुटबॉल खिलाड़ी, फ्राइन पैन, गैस सिलिंडर.
पंचायत सदस्य के लिए :
गैस चूल्हा, कांच का गिलास, हरी मिर्च, टोप, हेलमेट, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, कुंडी, लूडो, माचिस की डिब्बी, नेल कटर, कड़ाही, नासपाती, कलम की नीब सात किरणों के साथ, पेंसिल शॉर्पनर, पेट्रोल पंप, अनानास, प्लेट-स्टैंड, पंचिंग मशीन, अंगूठी, रूम कूलर, सेफ्टी पिन और कैंची.
Posted by : Sameer Oraon