बिना ओबीसी आरक्षण के ही होगा पंचायत चुनाव, झारखंड सरकार ने किया स्पष्ट, विपक्ष को सदन में दिया करारा जवाब

सरकार ने ये बात पूरी तरह स्पष्ट कर दी है पंचायत चुनाव बिना ट्रिपल टेस्ट के होगा. चुनाव न होने के कारण करोडों में का नुकसान हुआ है. कल संदन में सरकार ने ये बातें कही

By Sameer Oraon | April 12, 2022 12:59 PM

रांची : राज्य में सरकार पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में है. ट्रिपल टेस्ट करा कर ओबीसी को आरक्षण देने में होनेवाली देरी को देखते हुए सरकार फिलहाल बिना आरक्षण के चुनाव करायेगी़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में साफ किया कि 2021 से पंचायत चुनाव लंबित है़ कोरोना के कारण चुनाव नहीं हो पाये, इससे 700-800 करोड़ का नुकसान हो गया है़.

उन्होंने कहा कि ट्रिपल टेस्ट के लिए कमेटी बनेगी. बिना ट्रिपल टेस्ट के ओड़िशा, तमिलनाडु और बंगाल में चुनाव कराये गये हैं. आजसू विधायक डॉ लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के तहत ट्रिपल टेस्ट कराकर चुनाव कराने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री बोले : चुनाव नहीं हो रहा था, तो विपक्ष चुनाव की मांग कर रहा था़ मुखिया को सड़क पर उतार रहे थे़ ओबीसी को आरक्षण मिले, मेरी भी चिंता है़ लेकिन विपक्ष हेड भी मेरा, टेल भी मेरा वाली राजनीति कर रहा है़

शिक्षकों के लिए : बन रही है अंतर जिला स्थानांतरण नीति

रांची. सरकार शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए नयी नीति बना रही है. नीति तैयार करने का काम अंतिम चरण में है. इस विषय पर सरकार बहुत जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी. यह बात विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह भाजपा विधायक अनंत ओझा की ओर से मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में उठाये गये सवाल के जवाब में बोल रहे थे.

श्री ओझा ने राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. वहीं दूसरी ओर लंबे समय से शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण और पदस्थापन का मामला लंबित है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version