रांची: राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि पंचायत चुनाव की घोषणा इस सप्ताह कर दी जायेगी. इस पर काम चल रहा है. सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. वहीं पंचायत चुनाव मई में करा लिया जायेगा. प्रयास हो रहा है कि मई में हर जिले में चुनाव हो जाये, जून तक यह नहीं जाये.
इधर आयोग की ओर से सारी तैयारियां की जा रही हैं. छह अप्रैल तक चुनाव संबंधी सारी कमियों को दूर करने को कहा गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने इसके लिए जिलों को आवश्यक निर्देश दिया है. सारी तैयारियों के बाद चुनाव की तिथि पर सरकार के साथ विचार-विमर्श होगा. फिर राज्यपाल से अनुमोदन लेने के बाद चुनाव की घोषणा की जायेगी.
बिना ओबीसी आरक्षण के ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी : राज्य निर्वाचन आयोग बिना ओबीसी आरक्षण के ही पंचायत चुनाव कराने की तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. इसके अलावा बूथों का गठन, मतदाता सूची का प्रकाशन, सुरक्षा व्यवस्था, बैलेट बॉक्स व स्याही आदि की व्यवस्था जैसी अन्य चुनाव पूर्व तैयारियां पहले ही की जा चुकी हैं.
राज्य में चल रही 10वीं व 12वीं की परीक्षा क्रमश: 20 व 25 अप्रैल को समाप्त हो जायेगी. इन परीक्षाओं के कारण स्कूलों व शिक्षकों की अनुपलब्धता के कारण अप्रैल के अंत तक चुनाव संभव नहीं है. चार चरणों में चुनाव कराने की संभावना जतायी जा रही है. मालूम हो कि वर्ष 2020 से ही राज्य में पंचायत चुनाव लंबित है.
Posted By: Sameer Oraon