PHOTOS: झारखंड पंचायत स्वयंसेवक संघ ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन, 15 नवंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी
पंचायत स्वयसंवक पांच सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने आज झामुमो कार्यालय के सामने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. सरकार ने अगर उनकी मांगें नहीं मानी तो उन्होंने 15 नवंबर को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के हरमू रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय के समक्ष नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया गया. पंचायत स्वयसंवक पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने आज नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया.
बता दें कि राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ पिछले 123 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना पर है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. उनका कहना है कि वे राज्य सरकार के आश्वासन से ऊब चुके हैं.
पंचायत स्वयंसेवकों का कहना है कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है, तो 15 नवंबर को इससे बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.
बता दें कि अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ लंबे समय से संघर्षरत हैं.
धूप-बरसात, ठंड हर तरह के मौसम की मार को झेलते हुए वे लगातार प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया है.
इससे पहले संघ ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की थी, उस वक्त पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया था. पुलिस लाठीचार्ज के बाद कई प्रदर्शनकारी घायल हुए थे.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की 5 मुख्य मांगें हैं. उन मांगों को लेकर राज्यभर के पंचायत स्वयंसेवक समूह एकजुट हुए हैं.
संघ का मुख्य पांच सूत्री मांग
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को मानदेय दिया जाए.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की सेवा स्थाई की जाए.
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक के सदस्यों को पंचायती राज विभाग में समायोजन किया जाए.
माननीय मुख्यमंत्री से संघ के 10 सदस्य प्रतिनिधिमंडल की वार्ता कराई जाए.