झारखंड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप कल

प्रतियोगिता के दौरान रनिंग, लांग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हाई जंप जैसे इवेंट होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 6:02 PM

रांची. झारखंड के दिव्यांग एथलीटों की प्रतिभा और उत्साह को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार दो फरवरी को 21वीं झारखंड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करनेवाले दिव्यांग खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के दौरान रनिंग, लांग जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हाई जंप जैसे इवेंट होंगे. विजेता एथलीटों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत करने के साथ-साथ चेन्नई में होनेवाली राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चुना जायेगा. चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों को अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो फोटो लाना आवश्यक है. इच्छुक एथलीट अविनाश कुमार तिवारी (9905175400), सुनील कुमार बिस्वास (7980751325) या कुमार गौरव

(6204362021) से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version