Jharkhand Para Teacher Aklan Assessment Exam: झारखंड में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) की पहली आकलन परीक्षा 30 जुलाई को होगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र आज यानी 20 जुलाई से जारी होगा. परीक्षार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा को लेकर सभी जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है. राज्य में 115 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 43 हजार पारा शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे.
इनके लिए ली जायेगी आकलन परीक्षा
राज्य में लगभग 47 हजार ऐसे पारा शिक्षक हैं, जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं है. इन शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा ली जायेगी. इनमें से 43 हजार शिक्षकों ने आवेदन जमा किया है. आकलन परीक्षा पास होने के बाद मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. शिक्षक को परीक्षा में शामिल होने का चार अवसर मिलेगा. शिक्षक अगर परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, तो उनका एक अवसर समाप्त माना जायेगा. आकलन परीक्षा में सफल होनेवाले शिक्षकों के ही मानदेय में बढ़ोतरी होगी.
परीक्षा 150 अंकों की होगी
पहले परीक्षा 250 अंक की होनी थी. अब परीक्षा 150 अंक की होगी. कक्षा एक से पांच में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जायेगी. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी. गणित, पर्यावरण विज्ञान, बालि विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की होेगी. मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंक की होगी. वहीं, कक्षा छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) व क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, बाल विकास व मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होगी. इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी. शेष 45 अंक की परीक्षा, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा होगी.
25 जुलाई तक जमा होगा मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. विद्यार्थी अब 25 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकेंगे. पहले 18 जुलाई को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी. प्रवेश पत्र दो अगस्त से डाउनलोड होगा. जबकि परीक्षा 13 अगस्त को होगी. उल्लेखनीय है कि परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की तिथि पूर्व में भी विस्तारित की गयी थी. अप्रैल से आवेदन जमा लिया जा रहा है. इसके बाद भी अब तक लक्ष्य से लगभग डेढ़ लाख कम आवेदन जमा हुआ है.
आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 12 को
राज्य में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर संताल परगना व कोल्हान प्रमंडल में संचालित विद्यालय व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग में नामांकन के लिए फॉर्म 25 जुलाई तक जमा होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी 31 जुलाई तक फॉर्म का सत्यापन कर सकेंगे. परीक्षा 12 अगस्त को ली जायेगी. परीक्षार्थी चार अगस्त से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.