झारखंड में पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) की पहली आकलन परीक्षा रविवार को होगी. यह परीक्षा 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. परीक्षा पूरे ढाई घंटे की होगी. ओएमआर शीट का सैंपल भी जैक ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है.झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. राज्य भर में 43 हजार पारा शिक्षकों के लिए 81 केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी रांची में परीक्षा को लेकर दो केंद्र बनाये गये हैं. रांची में मारवाड़ी कॉलेज और निर्मला कॉलेज में सेंटर है. कक्षा एक से पांच में लगभग 36 हजार व छह से आठ में सात हजार शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जायेगी.
पूर्वी सिंहभूम में बनाए गये हैं तीन परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल तीन परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 1500 से अधिक पारा शिक्षक परीक्षा देंगे. इस परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जिन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं की है. इस परीक्षा को पास करने के बाद पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज और सेंट्रल करीमिया उच्च विद्यालय साकची को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
गोड्डा में इन परीक्षा केंद्र पर होगी परीक्षा
गोड्डा जिला शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके लिये महिला कॉलेज को सेंटर बनाया गया है. परीक्षा एक साथ सभी शिक्षकों की आयोजित की जाएगी. इसको लेकर कड़ी तैयारी की गयी है. विभागीय आदेश पर आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया है. आकलन परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षक जो परीक्षा में सफल होंगे. उनका चयन कर राज्य भेजा जाएगा. परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी. साथ ही शिक्षकों को ओएमआर शीट पर परीक्षा देनी होगी. परीक्षा दोनों लेवल के पारा शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी.
Also Read: झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए 30 जुलाई को होगा आकलन परीक्षा, आज से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
देवघर के पांच निर्धारित केंद्रों पर होगी आकलन परीक्षा
देवघर जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत 2749 सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) की आकलन परीक्षा लेवल-वन व लेवल-टू देवघर के पांच निर्धारित केंद्रों पर रविवार को होगी. सहायक अध्यापकों को 150 अंकों की परीक्षा का जवाब ओएमआर शीट पर ही देना होगा. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल (सातर), संत जेवियर्स हाइस्कूल (देवघर), श्री लीलानंद हाइस्कूल पागल बाबा (जसीडीह), देवसंघ नेशनल स्कूल (देवघर) व माउंट लिटेरा जी स्कूल (देवघर केंद्र) का चयन किया गया है. सभी केंद्रों पर परीक्षा की आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
परीक्षा का रिजल्ट सितंबर तक जारी होने की संभावना
परीक्षा का रिजल्ट सितंबर तक जारी होने की संभावना है. रिजल्ट जारी करने के पूर्व उत्तर कुंजी (Answer key) जारी की जायेगी. इस पर आपत्ति मांगी जायेगी. आपत्ति निराकरण के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा. परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. जैक द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि ओएमआर शीट में प्रश्न पत्र सीरिज गलत अंकित करने या काला नहीं किये जाने पर परीक्षाफल प्रभावित होगी. इसकी जिम्मेदारी परीक्षार्थी की होगी, बाद में इसमें कोई बदलाव नहीं किया होगा.
इन विषयों पर होगी परीक्षा
-
पहले परीक्षा 250 अंक की होनी थी. अब परीक्षा 150 अंक की होगी.
-
कक्षा एक से पांच में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, गणित, पर्यावरण विज्ञान, मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा ली जायेगी.
-
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा, हिंदी व अंग्रेजी की परीक्षा 30-30 अंकों की होगी.
-
गणित, पर्यावरण विज्ञान, बालि विकास विषय की परीक्षा 25-25 अंकों की होेगी.
-
मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा 15 अंक की होगी.
-
वहीं, कक्षा छह से आठ में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू (उर्दू शिक्षक) व क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा, बाल विकास व मानसिक दक्षता और रिजनिंग की परीक्षा अनिवार्य विषय के तहत होगी.
-
इन विषयों की परीक्षा 105 अंकों की होगी.
-
शेष 45 अंक की परीक्षा, विज्ञान, भाषा व सामाजिक विज्ञान विषय में से अभ्यर्थी जिस विषय के शिक्षक होंगे उसकी परीक्षा होगी.
-
सामाजिक विज्ञान के लिए कुल सात विषयों की परीक्षा होगी, इनमें से किसी तीन विषय की परीक्षा देनी होगी.
-
अगर जो शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं होंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का तीन और अवसर मिलेगा. परीक्षा पास नहीं करने की स्थिति में मानदेय में बढ़ोतरी नहीं होगी.
शिक्षकों को यह परीक्षा देना अनिवार्य
-
बता दें कि कक्षा छह से आठ में विज्ञान शिक्षकों के लिए कुल छह विषय का विकल्प दिया गया है. इसमें गणित की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. जबकि भौतिकी, रसायन, वनस्पति शास्त्र व प्राणी शास्त्र विषय में से किसी दो विषय की परीक्षा देनी होगी.
-
भाषा की परीक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा देना अनिवार्य है. हिंदी, संस्कृत, बंगला व उड़ीया में से किसी दो विषय का चयन करना होगा. कक्षा एक से पांच व छह से आठ, दोनों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा की परीक्षा अलग से ली जायेगी.