झारखंड के पारा शिक्षकों का आंदोलन स्थगित, 10 जनवरी तक मांग पूरा करने की दी चेतावनी

सुदिव्य सोनू ने 10 जनवरी के पूर्व मोर्चा की राज्य इकाई के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 12:50 AM

रांची : झारखंड सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघर्ष मोर्चा ने अपना आंदोलन 10 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. वहीं, 10 जनवरी तक मांगें पूरी नहीं होने पर मोर्चा ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. राज्य के पारा शिक्षक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करने रांची पहुंचे थे. शुक्रवार को विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पारा शिक्षकों से वार्ता के लिए राजभवन के समक्ष धरना स्थल पहुंचे. विधायक ने पारा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है.

श्री सोनू ने 10 जनवरी के पूर्व मोर्चा की राज्य इकाई के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया. मोर्चा की ओर से कहा गया कि 10 जनवरी के बाद शिक्षक स्कूलों में पठन-पाठन कार्य ठप करेंगे. मोर्चा की मुख्य मांगों में शिक्षकों को वेतनमान देना, कल्याण कोष व इपीएफ पर जल्द निर्णय लेना, सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली में संशोधन कर शहरी क्षेत्र के विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के मानदेय में चार फीसदी का बढ़ोतरी करना व सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करना शामिल है. वार्ता में विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, विनोद तिवारी, सिद्दीख शेख, ऋषिकेश पाठक, प्रद्युम्न कुमार सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन कुमार सिंह, नरोत्तम सिंह मुंडा आदि शामिल थे.

Also Read: पारा शिक्षकों को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत, आवेदन करने वाले की अब इस श्रेणी में भी होगी नियुक्ति

Next Article

Exit mobile version