सीएम आवास का घेराव करने के लिए आज रांची में जमा होंगे झारखंड के पारा शिक्षक, ये हैं इनकी मांगें

मोर्चा की मुख्य मांगों में सहायक अध्यापक को वेतनमान व इपीएफ देना, सेवा शर्त नियमावली लागू होने के बाद जिन शिक्षकों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को नौकरी देना, आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का अवसर देना, शिक्षक नियुक्ति में सीटेट को भी मान्यता देना शामिल है

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2023 5:49 AM

रांची: राज्य के पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) शनिवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. राज्य में पांच वर्ष बाद पारा शिक्षक आंदोलन के लिए रांची में जमा हो रहे हैं. मोर्चा के संजय दूबे ने बताया कि राज्यभर के शिक्षक मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए मोरहाबादी में जमा होंगे. शिक्षक वहां से जुलूस निकाल कर सीएम आवास के घेराव के लिए जायेंगे.

ये हैं इनकी मांगें

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की मुख्य मांगों में सहायक अध्यापक को वेतनमान व इपीएफ देना, सेवा शर्त नियमावली लागू होने के बाद जिन शिक्षकों का निधन हुआ है, उनके आश्रितों को नौकरी देना, आकलन परीक्षा जल्द आयोजित करना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण का अवसर देना, शिक्षक नियुक्ति में सीटेट को भी मान्यता देना शामिल है. उन्होंने बताया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. सेवा शर्त नियमावली के प्रावधान को भी लागू नहीं किया जा रहा है. शिक्षकों के समक्ष आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं था. मांगों के संबंध में विभागीय पदाधिकारी का ध्यान भी आकृष्ट कराया गया था, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन बोले- ग्रामीण इलाकों में बढ़ाएं प्रज्ञा केंद्रों की संख्या, नहीं लगाना पड़े ब्लॉक का चक्कर

परियोजना ने चार बजे पत्र जारी कर छह बजे वार्ता के लिए बुलाया

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा शिक्षकों को शुक्रवार को वार्ता के लिए बुलाया गया. मोर्चा के संजय दूबे ने बताया कि 16 जून को शाम 4.30 बजे वार्ता का पत्र भेजा गया व छह बजे वार्ता के लिए बुलाया गया. उन्होंने कहा कि ऐसे में वार्ता कैसे हो सकती है. शिक्षक 17 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने दिया निर्देश, स्टूडेंट्स को जल्द दें प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि

Next Article

Exit mobile version