Liquor sales news : नये साल पर 27.52 करोड़ की शराब पी गये झारखंड के लोग

नये साल के पहले दिन राज्य में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 30 दिसंबर से एक जनवरी तक राज्य में लगभग 60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. 30 दिसंबर को 14.58 करोड़ और 31 दिसंबर को 27.52 करोड़ की शराब बिकी. जबकि, एक जनवरी को 18 से 19 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:57 AM

रांची. नये साल के पहले दिन राज्य में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. 30 दिसंबर से एक जनवरी तक राज्य में लगभग 60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. 30 दिसंबर को 14.58 करोड़ और 31 दिसंबर को 27.52 करोड़ की शराब बिकी. जबकि, एक जनवरी को 18 से 19 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है. हालांकि, आधिकारिक आंकड़ा जारी होना बाकी है. वर्ष 2023 में 31 दिसंबर को 24 करोड़ की शराब बिकी थी, जबकि इस बार 31 दिसंबर को लगभग 3.50 करोड़ रुपये अधिक की शराब बिकी. राज्य में सबसे अधिक शराब की बिक्री रांची में हुई. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और सरायकेला का नंबर आता है. इन जिलों में लोग 31 दिसंबर को दो करोड़ से अधिक की शराब पी गये. बोकारो, देवघर, गिरिडीह, पलामू, रामगढ़ में 31 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री हुई. राज्य में सबसे कम 19.65 लाख रुपये की शराब की बिक्री जामताड़ा में हुई.

30 की तुलना में 31 दिसंबर को दोगुनी हुई बिक्री

जिलों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर को राज्य भर में लगभग 14 करोड़ की शराब बिकी थी. 31 दिसंबर को यह आकडा 27.52 करोड़ हो गया. एक जनवरी को इसमें कमी आयी.

रांची में आठ करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री

नये साल के जश्न में राजधानी रांची में भी शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई. शहर में 31 दिसंबर को 5.10 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. एक दिन में अधिकतम 4.62 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री का अब तक का रिकॉर्ड रांची के नाम था. एक जनवरी को लगभग तीन करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री हुई. 31 दिसंबर व एक जनवरी को मिलाकर रांची में आठ करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version