Petrol Diesel Price Today: झारखंड के इन जिलों में कम हुए पेट्रोल डीजल के दाम, देवघर में सबसे सस्ता

जून 2017 से ईंधन की दरों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है. हर रोज की तरह झारखंड में आज भी पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं. आज राज्य के 9 जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जबकि 10 जिलों में बढ़ोतरी हुई. देवघर में आज फ्यूल रेट्स सबसे सस्ता है. आइए देखते हैं अन्य जिलों का हाल-

By Jaya Bharti | September 29, 2023 11:24 AM
an image

Petrol Diesel Price Today in Jharkhand: बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है. इस बीच हम आपके लिए थोड़ी राहत भरी खबर लेकर आए हैं. दरअसल, काफी दिनों बाद झारखंड के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. हालांकि, कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां फ्यूल रेट्स बढ़े हैं. आइए ऐसे में जानते हैं कि आज किस जिले में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है और कहां महंगा?

झारखंड के विभिन्न शहरों/जिलों में पेट्रोल की कीमत

  • शहर/जिला — मूल्य (परिवर्तन)

  • बोकारो — 99.99 ₹/लीटर (-0.44)

  • चतरा — 101.22 ₹/लीटर (=0.00)

  • देवघर — 99.64 ₹/लीटर (-0.25)

  • धनबाद — 99.87 ₹/लीटर (-0.29)

  • दुमका — 100.53 ₹/लीटर (+0.35)

  • पूर्वी सिंहभूम — 100.29 ₹/लीटर (+0.10)

  • गढ़वा — 102.30 ₹/लीटर (+0.01)

  • गिरिडीह — 100.61 ₹/लीटर (-0.44)

  • गोड्डा — 100.53 ₹/लीटर (+0.12)

  • गुमला — 100.85 ₹/लीटर (+0.52)

  • हजारीबाग — 100.84 ₹/लीटर (=0.00)

  • जामताड़ा — 100.41 ₹/लीटर (+0.03)

  • खूंटी — 99.91 ₹/लीटर (+0.15)

  • कोडरमा — 100.63 ₹/लीटर (-0.04)

  • लातेहार — 101.07 ₹/लीटर (=0.00)

  • लोहरदगा — 100.72 ₹/लीटर (=0.00)

  • पाकुड़ — 100.89 ₹/लीटर (0.18)

  • पलामू — 101.97 ₹/लीटर (+0.13)

  • रामगढ़ — 100.38 ₹/लीटर (=0.00)

  • रांची — 99.84 ₹/लीटर (-0.05)

  • साहिबगंज — 101.19 ₹/लीटर (-0.09)

  • सरायकेला खरसावां — 99.78 ₹/लीटर (-0.63)

  • सिमडेगा — 100.81 ₹/लीटर (+0.09)

  • पश्चिमी सिंहभूम — 101.13 ₹/लीटर (+0.14)

झारखंड के विभिन्न शहरों/जिलों में डीजल की कीमत

शहर/जिला — मूल्य परिवर्तन

बोकारो — 94.78 ₹/लीटर (-0.44)

चतरा — 96.02 ₹/लीटर (=0.00)

देवघर — 94.42 ₹/लीटर (-0.25)

धनबाद — 94.67 ₹/लीटर (-0.28)

दुमका — 95.31 ₹/लीटर (+0.35)

पूर्वी सिंहभूम — 95.08 ₹/लीटर (+0.10)

गढ़वा — 97.10 ₹/लीटर (+0.01)

गिरिडीह — 95.40 ₹/लीटर (-0.44)

गोड्डा — 95.30 ₹/लीटर (+0.12)

गुमला — 95.66 ₹/लीटर (+0.52)

हजारीबाग — 95.65 ₹/लीटर (=0.00)

जामताड़ा — 95.19 ₹/लीटर (+0.03)

खूंटी — 94.72 ₹/लीटर (+0.15)

कोडरमा — 95.40 ₹/लीटर (-0.04)

लातेहार — 95.87 ₹/लीटर (=0.00)

लोहरदगा — 95.53 ₹/लीटर (=0.00)

पाकुड़ — 95.66 ₹/लीटर (+0.18)

पलामू — 96.77 ₹/लीटर (-0.13)

रामगढ़ — 95.19 ₹/लीटर (=0.00)

रांची — 94.65 ₹/लीटर (-0.05)

साहिबगंज — 95.96 ₹/लीटर (-0.08)

सरायकेला खरसावां — 94.58 ₹/लीटर (-0.62)

सिमडेगा — 95.62 ₹/लीटर (+0.09)

पश्चिमी सिंहभूम — 95.92 ₹/लीटर (+0.14)

गढ़वा में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल

आज जारी हुए रेट्स के मुताबिक, झारखंड के 10 जिलों में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. वहीं, 9 जिले ऐसे हैं जहां फ्यूल रेट्स में गिरावट देखने को मिली है. जबकि 5 जिलों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिले. सभी जिलों के दाम पर गौर करें तो आज गढ़वा में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है. गढ़वा में पेट्रोल की कीमत करीब 103 रुपये के करीब है. वहीं, देवघर में आज पेट्रोल-डीजल की कीमत अन्य जिलों के मुकाबले सबसे कम है. राज्य के 24 जिलों में 18 जिले ऐसे हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार और डीजल 95 रुपये पार है.

Also Read: देवघर में हाउस वाइव्स को दुर्गापूजा का तोहफा, अक्टूबर से पाइप लाइन से होगी गैस की सप्लाई

Exit mobile version