13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पेट्रोल पंप दो सितंबर को नहीं रहेंगे बंद, सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद स्थगित

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात के बाद दो सितंबर को राज्य के पेट्रोल पंपों को 24 घंटे के लिए बंद रखने की घोषणा स्थगित कर दी.

रांची: झारखंड के सभी पेट्रोल पंप दो सितंबर को 24 घंटे के लिए बंद नहीं रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद ये निर्णय लिया गया. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल में वैट कम करने, वैट रिटर्न भरने की अनिवार्यता खत्म करने और सरकारी बकाए के भुगतान की मांग को लेकर दो सितंबर को एक दिवसीय बंद का ऐलान किया था. अब इसे स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में हुई प्रेस वार्ता में संगठन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने दी.

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किसे सौंपा मांग पत्र?

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिवालय में मुलाकात की थी. यह मुलाकात मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के तुरंत बाद हुई. प्रतिनिधिमंडल ने अपना मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. उनसे आग्रह किया कि पेट्रोल और डीजल में वैट में कटौती कर पेट्रोल पंप व्यवसायियों और जनता को राहत दे.

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की क्या हैं मांगें?

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने उन्हें बताया कि वैट पड़ोसी राज्यों से अधिक होने पर राज्य को क्या नुकसान हो रहा है और वैट घटाने से क्या फायदा राज्य को होगा. मांग पत्र के माध्यम से उनसे वैट रिटर्न दाखिल करने से मुक्ति देने की भी मांग की गयी. मुख्यमंत्री से पेट्रोल पंपों के सरकारी बकाया का भुगतान यथाशीघ्र करवाने की मांग की. प्रदूषण जांच केंद्र हर पंप में स्थापित है. प्रत्येक जांच पर 40 फीसदी पैसा राज्य सरकार ले लेती है. उसके अतिरिक्त हर तीन वर्षों में 10000 रुपए नवीनीकरण का अलग से लिया जाता है. वार्षिक मेंटेनेंस के नाम पर 18000 देना अनिवार्य कर दिया गया है. इससे मुक्ति दी जाए.

सीएम हेमंत सोरेन ने किसे दिया निर्देश?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरतापूर्वक मांगों को सुना एवं मांग पत्र में संबंधित विभाग को कोट करते हुए अधिकारी को दिशा-निर्देश दिया. बैठक कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद थीं.

28 सितंबर को रांची में होगी बैठक

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो 28 सितंबर को पूरे प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक रांची में होगी और उसमे आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस में राजहंस मिश्रा, नीरज भट्टाचार्य, सुदीप तिग्गा, विनीत लाल, प्रवक्ता प्रमोद कुमार, कुशध्वज नाथ शाहदेव, निपुण मृणाल, राहुल जयसवाल, आयुष चौधरी समेत अन्य थे.

Also Read: …तो झारखंड के 1600 पेट्रोल पंप दो सितंबर को 24 घंटे रहेंगे बंद, 17 अगस्त से करेंगे विरोध प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें