रांची: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से राहत दिलाने के लिए झारखंड सरकार ने राशन कार्डधारियों को पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी देने की योजना शुरू की है. इसके बावजूद सब्सिडी लेने वालों की संख्या लगातार घटती जा रही है. पेट्रोल की कीमत 100 रुपये होने के बावजूद राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं. जनवरी में जहां पेट्रोल सब्सिडी लेेनेवालों की संख्या 1.15 लाख थी, जो 23 मई को घट कर 13,809 हो गयी है.
राज्य सरकार ने पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू करने के बाद री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. इसके तहत इस योजना के लाभ लेनेवालों को हर माह री-रजिस्ट्रेशन कराना है. इनको हर माह विभागीय पोर्टल या एेप पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन करानी है. पर लाभुक प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं. अब विभाग की ओर से पेट्रोल सब्सिडी का लाभ रहे लाभुकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर री-रजिस्ट्रेशन की कराने की पहल शुरू की गयी है.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मैसेज पर क्लिक करने के बाद लाभुक के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आता है. इसे भरने से ही री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है. झारखंड में लगभग 64 लाख राशन कार्डधारी खाद्यान्न योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसमें लाल व पीला राशन कार्डधारियों की संख्या 59.46 लाख है. वहीं, हरा राशन कार्डधारियों की संख्या लगभग पांच लाख है. इसके बावजूद पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए अधिकतम 1.15 लाख योग्य पाये गये हैं.
Posted By: Sameer Oraon