झारखंड PGT के संशोधित फाइनल आंसर कुंजी में चार विषयों के 22 प्रश्न रद्द, सभी को मिलेंगे पूर्ण अंक

सबसे अधिक गणित विषय में संशोधित 28 प्रश्नों में से 15 प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है. वहीं संस्कृत विषय के चार, अंग्रेजी के दो तथा इतिहास विषय के एक प्रश्न को रद्द किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 4:17 AM
an image

रांची : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (पीजीटी) शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का फाइनल आंसर कुंजी संशोधित किया गया है. इस संबंध में बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से आवश्यक सूचना जारी की गयी है. इसमें चार विषयों के जारी संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी में 22 प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है. कहा गया है कि इन विषयों की परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक प्रदान किया जायेगा. सबसे अधिक गणित विषय में संशोधित 28 प्रश्नों में से 15 प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है. वहीं संस्कृत विषय के चार, अंग्रेजी के दो तथा इतिहास विषय के एक प्रश्न को रद्द किया गया है.

कहा गया कि औपबंधिक उत्तर कुंजी व अंतिम उत्तर कुंजी पर प्राप्त हो रही आपत्तियों के आलोक में विशेषज्ञ समिति से प्राप्त मंतव्य के अनुसार आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरांत मास्टर क्वेशचन पेपर के आधार पर संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की गयी है. कॉमर्स विषय में एक प्रश्न, अर्थशास्त्र में दो, अंग्रेजी में पांच (जिसमें दो रद्द), संस्कृत में चार (सभी रद्द), इतिहास में दो (एक रद्द), गणित में 28 (15 रद्द) व भूगोल विषय में एक प्रश्न का उत्तर संशोधित किया गया है. विशेषज्ञ समिति के मंतव्य के अनुसार भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों के प्रकाशित औपबंधिक उत्तर कुंजी एवं अंतिम उत्तर कुंजी में कोई परिवर्त्तन अपेक्षित नहीं है.

Also Read: JSSC PGT अर्थशास्त्र का रिजल्ट जारी, 47 अभ्यर्थी सफल, जानें कब होगा कट ऑफ मार्क्स जारी

संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी में अंकित प्रश्नों के अतिरिक्त उन विषयों के अंतर्गत अन्य सभी प्रश्नों की संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी वही होगी, जो औपबंधिक उत्तर कुंजी व अंतिम उत्तर कुंजी के माध्यम से संसूचित है. वहीं हिंदी विषय के प्रश्नों पर प्राप्त आपत्तियों के संबंध में निराकरण सूचना यथाशीध्र प्रकाशित की जायेगी.

Exit mobile version