21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के खिलाड़ी ओलिंपिक में जीतेंगे पदक, तो सीधे बनेंगे डीएसपी

ओलिंपिक में मेडल जीतने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी बनने का मौका मिलेगा.

खेल संवाददाता (रांची).

झारखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. ओलिंपिक में मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी बनने का मौका मिलेगा. वहीं बाकी खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण के तहत नहीं, बल्कि सीधे झारखंड सरकार में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त होगा. खेल विभाग की ओर से ऐसी तैयारी की जा रही है कि झारखंड का खिलाड़ी अगर राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतता है, तो उसे सीधे नौकरी दी जायेगी. इसमें डीएसपी से लेकर सिपाही तक की नौकरी को शामिल किया गया है. झारखंड सरकार के खेल विभाग और निदेशालय की ओर से खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने का नया प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. इसमें मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के तहत नहीं, बल्कि सीधे नौकरी प्रदान की जायेगी. मेडल जीतने पर खिलाड़ी को नौकरी के लिए आवेदन देना होगा. इसके बाद ये आवेदन नियुक्ति को लेकर गठित की गयी कमेटी के पास जायेगा. यहां वेरिफिकेशन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी. खेल सचिव मनोज कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. हमने बिहार में खिलाड़ियों की नियुक्ति से संबंधित नियमावली का भी अध्ययन किया है. हमारे यहां फर्क इतना होगा कि यहां इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा.

खिलाड़ियों को होगा इसका सीधा फायदा :

खेल सचिव ने बताया कि इस प्रस्ताव को चुनाव के बाद कैबिनेट में लेकर जाने की तैयारी है. इससे हमारे झारखंड के खिलाड़ियों को फायदा होगा. वहीं सबसे बड़ी समस्या जो पलायन की हो रही है और हमारे खिलाड़ी दूसरे स्टेट का रुख कर रहे हैं उस पर भी रोक लग सकेगी. इस प्रस्ताव को लाने से पहले खेल विभाग सरकार के अन्य विभागों में जो रिक्त पद हैं, उनकी सूची भी तैयार करेगा. इसके लिए संबंधित विभागों से खाली पदों की जानकारी मांगी जायेगी.

वर्तमान खेल नीति में मिलता है दो प्रतिशत आरक्षण :

वहीं झारखंड सरकार की नयी खेल नीति के अनुसार सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान है. वहीं नीति के अनुसार उत्कृष्ट उपलब्धि वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती के लिए नयी नियमावली का गठन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें