Archary: स्कूल नेशनल तीरंदाजी में झारखंड के खिलाड़ियों ने जीता छह पदक
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा गुजरात के नादियाड में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के तीरंदाजी अंडर-17 प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने मंगलवार को एक स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य पदक जीता.
रांची. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा गुजरात के नादियाड में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के तीरंदाजी अंडर-17 प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने मंगलवार को एक स्वर्ण, चार रजत व एक कांस्य पदक जीता. झारखंड की तमन्ना ने 60 मीटर रिकर्व में स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल रिकर्व में रजत पदक जीता. वहीं टीम रिकर्व बालिका में तमन्ना वर्मा, ऋतु रानी, अनुपा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी ने रजत, इंडियन राउंड के 40 मीटर इवेंट में लवली ने कांस्य पदक जीता. वहीं इंडियन राउंड बालिका टीम इवेंट में लवली कुमारी, रूचिका उरांव, प्रिय महली और कृतिका कुमारी ने रजत पदक जीता. टीम की इस उपलब्धि पर पदक विजेताओं के साथ टीम कोच गंगाधर नाग और रोहित कुमार को शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है