देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभा रहा झारखंड, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में बोले हेमंत सोरेन, देखें Video
Hemant Soren in Bengal Global Business Summit 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल हुए. उन्होंने देश-विदेश के उद्योगपतियों को झारखंड आने का न्योता दिया. हेमंत सोरेन ने क्या-क्या बातें कहीं, यहां पढ़ें.
Hemant Soren in Bengal Global Business Summit 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड अहम भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र के लिए राज्यों के बीच बेहतर तालमेल, भागीदारी और बेहतर संबंध जरूरी है. हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्यूटाउन में बिस्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 2 दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने देश-विदेश के उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड में निवेश करने का न्योता दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि ग्लोबल बिजनेस समिट से एक राज्य का दूसरे राज्यों तथा अन्य देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों के सहयोग से झारखंड के समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
विकसित राष्ट्र के लिए राज्यों में समन्वय जरूरी – हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य को और आगे ले जाने के लिए नये सिरे से पहल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल और झारखंड में कई ऐसी गतिविधियां हैं, जो एक समान हैं. उन्होंने कहा कि जिस तेजी से टेक्नोलॉजी बदल रही है, उसमें एक मजबूत एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय तथा भागीदारी जरूरी है.
‘ग्लोबल बिजनेस समिट से राज्यों, देशों से बनते हैं व्यापारिक रिश्ते’
झारखंड के सीएम ने कहा कि राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस समिट से एक राज्य का अन्य राज्यों के साथ और अन्य देशों के साथ भी बेहतर व्यापारिक रिश्ते बनते हैं. निवेश और नयी टेक्नोलॉजी से विकास की संभावनाएं बनती हैं. हेमंत सोरेन ने कहा, ‘इस समिट में मुझे देश-विदेश से आये मेहमानों और उद्योग जगत के लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. मैं बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में आये उद्यमियों तथा निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करता हूं. आप निवेश करें, ताकि विकास के मामले में झारखंड भी तेजी से आगे बढ़े.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड का अहम रोल – हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड देश का ऐसा राज्य है, जहां देश का लगभग 40 प्रतिशत खनिज है. कई खनिज एवं उद्योगों के लिए जरूरी रॉ-मेटेरियल का झारखंड सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था में यह राज्य अहम भूमिका निभाता रहा है. झारखंड में कई खनिज आधारित उद्योग हैं. कई औद्योगिक घरानों ने झारखंड में निवेश किया है. इस राज्य को और आगे ले जाने के लिए नये उद्योग स्थापित करने की नये सिरे से पहल हो रही है.
‘खनिजों के अलावा अन्य सेक्टर में भी अपार संभावनाएं’
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में खनिज आधारित उद्योगों के साथ-साथ कला-संस्कृति एवं पर्यटन जैसे अनेकों क्षेत्रों में विकास और निवेश की अपार संभावनाएं हैं. झारखंड देश का सबसे ज्यादा तसर उत्पादक राज्य है. ऐसे में टेक्सटाइल क्षेत्र में भी राज्य आगे बढ़ सकता है. कला-संस्कृति हो या प्राकृतिक सौंदर्य, हर मामले में झारखंड बेहतरीन जगह है. यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
हेमंत सोरेन की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई गतिविधियां एक जैसी – सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल एक-दूसरे के काफी करीब हैं. दोनों ही राज्यों में चल रही कई गतिविधियां एक जैसी हैं. ऐसे में बताना मुश्किल है कि कौन-सी गतिविधि झारखंड की है और कौन-सी बंगाल की. दोनों ही राज्य एक जैसी गतिविधियों के साथ निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. इससे दोनों ही राज्यों के समग्र विकास का नया रास्ता खुल रहा है.
ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन दोनों की पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के आठवें संस्करण में शामिल होने कोलकाता पहुंचे हेमंत सोरेन ने उम्मीद जतायी कि दोनों राज्य (झारखंड और पश्चिम बंगाल) भारत में प्रमुख निवेश स्थल के रूप में उभरेंगे. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) का हिस्सा हैं. दोनों के बीच संबंध काफी अच्छे माने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें
5 फरवरी 2025 को आपके यहां कितने में मिल रहा एलपीजी सिलेंडर, देखें एक-एक जिले का रेट
डीजीपी की नियुक्ति को रद्द करने की मांग क्यों कर रही भाजपा, जानें क्या बोले बाबूलाल मरांडी