जमीन कारोबारी अवधेश को 14 सितंबर को छह गोलियां मारी गयी थी. इस हमले के मुख्य आरोपी चितरंजन कुमार, उसके पुत्र हर्ष कुमार, कर्मचारी पंकज कु गुप्ता, नवाज अख्तर व सोनू कु सिंह उर्फ गुड्डू को तीन तीनों की रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. उनसे डीएसपी के साथ कांके पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. पंकज कुमार गुप्ता ने अवधेश की चितरंजन से फोन पर बात करायी थी. उसके अगले दिन ही अवधेश पर हमला हुआ था. उस समय चितरंजन बेउर जेल में था. अब पुलिस जेल में रहते हुए चितरंजन से बात कराने के संबंध में पंकज से पूरी जानकारी ले रही है. दोनों को आमने-सामने बैठा कर यह पूछा जा रहा है कि जेल में रहते हुए उसने कैसे फोन पर बात करायी.
मेन रोड कलाल टोली निवासी नवाज अख्तर से भी चितरंजन के सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है. नवाज ने शूटरों को घटनास्थल पर टाटा सफारी से पहुंचाया था. जबकि हर्ष से डीवीआर काे नष्ट करने तथा सोनू कु सिंह से उसका साथ देने के बारे में पूछताछ की जा रही है. इधर, एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि रिमांड पर लेकर आमने-सामने व अलग-अलग भी पूछताछ की जा रही है. कहा कि रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ही कुछ निष्कर्ष निकालेगा. गौरतलब है कि जमीन कारोबारी पर हमला के मास्टरमाइंड चितरंजन को शुक्रवार काे रांची पुलिस बेउर जेल से रांची लेकर आयी थी. जबकि अन्य आरोपियों को 20 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था.
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी गुड्डू कुमार (24 वर्ष) नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना रविवार की सुबह सुखदेवनगर थाना की पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.