Jharkhand: पंडरा हत्याकांड के आरोपी रोहन के पिता को पुलिस लायी थाने, पिता ने बताया 17 जून से ही वह लापता
पंडरा के जनकनगर में भाई-बहन की हत्या मामले में एसआइटी ने रातू निवासी 11वीं के एक छात्र के घर पर रविवार को छापेमारी की, पर वह फरार मिला. उस पर हत्याकांड में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने दबाव बनाने के लिए पिता को थाने ला कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह 17 जून से ही घर से लापता है.
Jharkhand Crime News : पंडरा के जनकनगर में भाई-बहन की हत्या मामले में एसआइटी ने रातू निवासी 11वीं के एक छात्र के घर पर रविवार को छापेमारी की, पर वह फरार मिला. उस पर हत्याकांड में शामिल होने का संदेह है. पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से पता लगाया है कि उसका अंतिम मोबाइल लोकेशन रातू था. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद है. पुलिस ने फरार 11वीं के छात्र पर दबाव बनाने के लिए उसके पिता को थाने में बुलाया और उनसे पूछताछ की. उन्होंने बताया कि वह 17 जून से ही घर से लापता है.
पहले भी घर छोड़ चुका है रोहन
उसके बारे में परिवार के सदस्यों को भी कुछ जानकारी नहीं है. दूसरी ओर उसकी मां ने बताया कि उनका बेटा पहले भी घर छोड़ कर भाग जाता था, लेकिन वह किसी की हत्या करके भागा नहीं है. जानकारी के अनुसार, उक्त छात्र मोबाइल फोन से श्वेता (मृत छात्रा) के संपर्क में था, इसलिए फरार होने के कारण पुलिस उसे मुख्य आरोपी मानकर उसकी भूमिका की जांच कर रही है.
रोहन ने दूसरे दिन भी नहीं स्वीकार की संलिप्तता
हिरासत में लिये गये एक अन्य प्रमुख संदिग्ध रोहन से एसआइटी की टीम ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. लेकिन लगातार वह अपनी संलिप्तता से इनकार करता रहा. घटना में घायल महिला चंदा सिंह एकमात्र चश्मदीद गवाह हैं, जिन्होंने घटना के दौरान रोहन के होने की जानकारी दी थी. लेकिन उसकी संलिप्तता को लेकर पुलिस कोई ठोस साक्ष्य एकत्र नहीं कर सकी है. इसलिए पुलिस ने अभी उसकी गिरफ्तारी की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. पुलिस उसकी भूमिका को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.
लव ट्राइएंगल पर पुलिस ने शुरू की जांच
एसआइटी में शामिल अधिकारियों के अनुसार, हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य भी मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि श्वेता के संपर्क में दो-तीन युवक थे. इसलिए मामला लव ट्राइएंगल का भी हो सकता है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.