रांची़ राज्य में साइबर अपराध की रोकथाम और साइबर अपराध से जुड़े केस में बेहतर अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए झारखंड पुलिस को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा तैयार नैटग्रिड से जोड़ा गया है. अब झारखंड पुलिस भी इसका उपयोग कर सकेगी. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराध सहित अन्य गंभीर प्रवृति के अपराध से संबंधित मामलों के लिए पूर्व में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा झारखंड पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी थी. जिसमें इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी थी. नैटग्रिड एक राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड है. यह भारत सरकार की मुख्य सुरक्षा एजेंसियों के डाटाबेस को जोड़ने वाली एकीकृत खुफिया ग्रिड है. नैटग्रिड के माध्यम से बैंक, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य विवरण प्राप्त किया जा सकता है. साइबर अपराध के मामले में आरोपियों का लिंक एक देश के अलावा दूसरे देशों का भी आता है. इसके अलावा डाटा के विश्लेषण सहित अन्य माध्यमों से साइबर अपराधियों को ट्रैक करने में इस ग्रिड के माध्यम से झारखंड पुलिस को सहयोग मिलेगा. इस ग्रिड के माध्यम से झारखंड पुलिस भी साइबर अपराध या किसी अन्य दूसरे अपराध की रोकथाम के लिए दूसरे एजेंसियों को जहां एक ओर अलर्ट कर सकेगी, वहीं दूसरी ओर उनका सहयोग भी ले सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है