झारखंड : 4919 पदों पर होगी सिपाही की बहाली, 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

विज्ञापन के मुताबिक उक्त नियुक्ति में होमगार्ड के जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. होमगार्ड को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. वहीं होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर अन्य अभ्यर्थियों से भरा जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2023 2:34 AM

रांची : झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस प्रक्रिया के तहत 3799 नियमित व 1120 बैकलॉग पदों पर नियुक्ति होगी. इस संबंध में बुधवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से गृह विभाग की अधियाचना के आलोक में विज्ञापन प्रकाशित किया गया. झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के लिए आयोग द्वारा योग्य अभ्यर्थियों से 15 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी की मध्य रात्रि तक जमा होगा. 16 फरवरी की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लिया जा सकेगा. 20 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर को छोड़ कर अन्य अशुद्धियों को संशोधन करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया जायेगा. विज्ञापन के मुताबिक उक्त नियुक्ति में होमगार्ड के जवानों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. होमगार्ड को अधिकतम उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जायेगी. वहीं होमगार्ड के पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर अन्य अभ्यर्थियों से भरा जायेगा.

परीक्षा शुल्क 100 रुपये

परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है. वहीं झारखंड राज्य के एसटी/एससी के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क 50 रुपये है.

परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में ली जायेगी

शारीरिक दक्षता परीक्षण, चिकित्सीय जांच व लिखित परीक्षा.

नियमित रिक्ति के पद : 3799 पद

रांची- 76, खूंटी- 86, सिमडेगा- 103, गुमला- 12, हजारीबाग- 212, कोडरमा- 42, चतरा- 50, गिरिडीह- 452, रामगढ़- 200, बोकारो- 136, धनबाद- 337, पलामू- 44, लातेहार- 112, दुमका- 164, जामताड़ा- 52, देवघर- 343, गोड्डा- 46, साहिबगंज- 131, पश्चिमी सिंहभूम- 322, सरायकेला खरसावां- 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर- 10, रेल धनबाद- 244, जंगल वार फेयर स्कूल- 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 52, रेल जमशेदपुर- 254.

बैकलॉग रिक्ति के पद : 1120 पद

खूंटी- 27, गुमला- 51, लोहरदगा- 123, हजारीबाग- 146, कोडरमा- 17, चतरा- 127, पलामू- 148, लातेहार- 50, गढ़वा- चार, पाकुड़- 49, पूर्वी सिंहभूम- 288, झारखंड पुलिस एकेडमी- 06, रेल धनबाद– 43, जंगलवार फेयर स्कूल- 20, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर- 20, रेल जमशेदपुर- 01.

Also Read: झारखंड : प्रोपर्टी टैक्स का जून से पहले भुगतान पर सीनियर सिटीजन, महिला व दिव्यांगों को 05% का रिबेट मिलेगा

Next Article

Exit mobile version