20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें Pics

झारखंड-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती बूढा पहाड़ की चोटी पर सुरक्षाबलों ने तिरंगा फहराया. इससे पहले MI हेलीकॉप्टर भी उतारा गया. इस मौके पर झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित किया. वहीं, ग्रामीणों के बीच भी कई उपयोगी सामान वितरित किये.

Undefined
झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें pics 6
नक्सलियों से मुक्त बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा

नक्सलियों का सेफ जोन कहे जाने वाला झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षा बलों ने तिरंगा फहराया है. इससे पहले नक्सलियों के कब्जे से मुक्त होने के बाद शुक्रवार (16 सितंबर, 2022) को पहली बार MI हेलीकॉप्टर को उतारा गया. बूढ़ा पहाड़ पर तिरंगा फहराने के दौरान झारखंड डीजीपी नीरज सिन्हा ने सुरक्षाबलों की हौसला अफजाई करते हुए सम्मानित भी किया.

Undefined
झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें pics 7
झारखंड पुलिस के लिए खास रहा रविवार का दिन

रविवार का दिन झारखंड पुलिस के लिए खास है. नक्सलियों के कब्जे से मुक्त बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने तिरंगा लहराया. इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा अन्य पुलिस अधिकारी और सुरक्षाबलों के साथ मौजूद थे. इस दौरान तिरंगा फहराकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं, डीजीपी ने सुरक्षाबलों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों को भी सम्मानित किया.

Undefined
झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें pics 8
पारसनाथ पहाड़ भी होगा नक्सल मुक्त

इस मौके पर डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि झारखंड पुलिस अन्य सुरक्षाबलों के साथ राज्य से नक्सलियों को खत्म करने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस कार्य में ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की. कहा कि नक्सलियों की सूचना पुलिस को दें. पुलिस लोगों की सहयोग के लिए हमेशा खड़ी है. पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय हमेशा होती रही. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ऑक्टोपस की सफलता के बाद अब पुलिस की अगली प्राथमिकता पारसनाथ पहाड़ है. यहां से भी नक्सलियों को मुक्त करने का विशेष अभियान चलेगा. पारसनाथ की ऊपरी चोटी पर अब कैंप स्थापित किया जाएगा.

Undefined
झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें pics 9
ग्रामीणों को दिये कई सामान

इधर, डीजीपी नीरज सिन्हा ने स्थानीय ग्रामीणों को भी कई सामान दिये गये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए झारखंड पुलिस हमेशा खड़ी है. आपका भी हमेशा सहयोग जरूरी है.

Undefined
झारखंड के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षाबलों ने लहराया तिरंगा, नक्सलियों के कब्जे से मुक्त हुआ इलाका, देखें pics 10
शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पर उतरा था MI हेलीकाॅप्टर

30 साल से अधिक समय तक नक्सलियों के कब्जे में रहे बूढ़ा पहाड़ को झारखंड पुलिस ने पहली बार पूरी तरह से मुक्त करा लिया. शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ की चोटी पर MG हेलीकॉप्टर को उतारा गया. इस मौके पर आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि सुरक्षाबलों के इस इलाके पर कब्जा कर लेने के बाद बूढ़ा पहाड़ की इस चोटी पर कैंप स्थापित कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें