रांची-राज्य पुलिस सेवा के नौ अफसरों को आईपीएस में प्रोन्नति दी जाएगी. राज्य सरकार ने वर्ष 2021, 2022 और 2023 की कुल नौ रिक्तियों के विरुद्ध आईपीएस में प्रोन्नति के लिए यूपीएससी को अनुशंसा की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की स्वीकृति के बाद यूपीएससी को कुल 17 पुलिस पदाधिकारियों की सूची प्रेषित की गयी है.
यूपीएससी को भेजे गए हैं इनके नाम
यूपीएससी को भेजी गयी सूची में शिवेंद्र, राधाप्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, मजरूल होदा, राजेश कुमार, दीपक कुमार, अविनाश कुमार, रोशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र चौधरी, राहुल देव बड़ाइक, ख्रीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाइक, समीर तिर्की और हीरालाल रवि का नाम शामिल है.
यूपीएससी प्रोन्नति के योग्य अफसरों का करेगा चयन
यूपीएससी को जिनके नाम भेजे गए हैं, वे सभी पुलिस पदाधिकारी डीएसपी, सीनियर डीएसपी और एडिशनल एसपी रैंक के अफसर हैं. अधिकारियों के एसीआर समेत अन्य दस्तावेज भी यूपीएससी को सौंपे गये हैं. पुलिस अधिकारियों के प्रदर्शन, कार्यानुभव और एसीआर के आधार पर यूपीएससी प्रोन्नति के योग्य अफसरों का चयन करेगा.
ये भी पढ़ें: रांची में तेज रफ्तार कार ने 22 महीने की बच्ची को रौंद डाला, तड़पती बच्ची ने तोड़ा दम, आरोपी भेजा गया जेल
ये भी पढ़ें: Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?