झारखंड पुलिस के पास पेंडिंग है 47 हजार से ज्यादा मामले, जानें किस जिले की स्थिति सबसे खराब
झारखंड पुलिस के पास लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, हाल ही एक रिपोर्ट जारी हुई है उस आंकड़े के अनुसार तकरीबन 20,653 वारंट, 5249 कुर्की और 47,117 केस अनुसंधान के लिए लंबित रह गये. इस मामले में सबसे खराब स्थिति तो रांची जिले की है.
Jharkhand Police News, Ranchi News रांची : राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस के पास 20,653 वारंट, 5249 कुर्की और 47,117 केस अनुसंधान के लिए लंबित रह गये. इसकी पुष्टि पुलिस मुख्यालय द्वारा विभिन्न जिलों से 31 अगस्त 2021 तक लंबित वारंट और कुर्की को लेकर प्राप्त ताजा आंकड़े से होती है. पूरे राज्य में सबसे खराब हाल रांची जिले का है. यहां सबसे अधिक वारंट और कुर्की तामिला के लिए लंबित हैं.
राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस के पास एक जनवरी 2021 तक 22,828 वारंट और 5,960 कुर्की वारंट तामिला के लिए लंबित थे. 20652 वारंट और 5249 कुर्की तामिला के लिए लंबित रह गये. आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्ष में पुलिस ने विभिन्न मामलों में दर्ज केस का स्पीडी ट्रायल करा कर कई लोगों को सजा दिलवायी. इसमें वर्ष 2019 में 501 केस में 900 लोग, 2020 में 296 केस में 378 और वर्ष 2021 में 118 केस में 300 लोगों को सजा हो चुकी है.
राजधानी रांची में सबसे अिधक मामले लंबित
जिला लंबित वारंट लंबित कुर्की
रांची 11,487 3961
खूंटी 264 145
गुमला 204 02
सिमडेगा 08 01
लोहरदगा 20 04
जिला लंबित वारंट लंबित कुर्की
चाईबासा 300 07
सरायकेला 122 09
जमशेदपुर 160 03
धनबाद 135 13
बोकारो 744 112
Posted By : Sameer Oraon