Jharkhand Crisis PHOTOS: बस में विधायकों-मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सेल्फी, देखें PICS
Jharkhand Political Crisis PHOTOS: शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस ने निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द कर दी थी. इसकी सूचना आज राजभवन की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जायेगी. चुनाव आयोग राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को फैसले की कॉपी भेजेगा.
Jharkhand Political Crisis: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के विधायकों के साथ सेल्फी ली है. मुख्यमंत्री आवास से सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ रवाना होने के बाद बस में उन्होंने सेल्फी ली है. कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं.
बता दें कि शुक्रवार को राज्यपाल रमेश बैस (Jharkhand Governor Ramesh Bais) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की सिफारिश के आधार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द कर दी थी. इसकी सूचना आज राजभवन की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जायेगी. चुनाव आयोग राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को फैसले की कॉपी भेजेगा.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को इससे अवगत करायेंगे. इसके साथ ही बरहेट (Barhait) विधानसभा की सीट खाली जायेगी. इस राजनीतिक संकट के बीच झारखंड के विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री राजधानी रांची से रवाना हो गये हैं.
हालांकि, इसके पहले महागठबंधन के सभी नेताओं ने कहा था कि झारखंड के विधायक कहीं नहीं जायेंगे. सभी रांची में ही रहेंगे. लेकिन, सुबह विधायकों को बैग-बैगेज यानी बोरिया-बिस्तर समेत मुख्यमंत्री कार्यालय आने का संदेश दिया गया.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने एक दिन पहले ही कह दिया था कि महागठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ले जाया जायेगा. इसके लिए तीन बसें बुक करायी गयीं हैं. सभी बसें मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुकीं हैं. लेकिन, झामुमो (Jharkhand Mukti Morcha) के नेताओं ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.