Loading election data...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक, अंबा प्रसाद बोलीं- ऑल इज वेल

इस बैठक को लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा- ऑल इज वेल...

By Mithilesh Jha | January 3, 2024 4:43 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से भेजे गए सातवें समन के बाद से सूबे का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में नए मुख्यमंत्री के चयन समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इसमें एक एजेंडा यह भी हो सकता है कि ईडी के कथित दुरुपयोग के खिलाफ सभी विपक्षी दल मिलकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलें. बैठक से पहले मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है. एक-एक कर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सीएम हाउस पहुंचते रहे. हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद जब सीएम हाउस पहुंचीं, तो पत्रकारों से उन्होंने कहा- ऑल इज वेल… बताया जा रहा है कि अगर ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई की, तो उससे निबटने की रणनीति तैयार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. विधायकों की इस बैठक के बाद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय गठबंधन (एनडीए) सरकार को एक संदेश भी दिया जा सकता है कि आने वाले दिनों में विपक्षी दल उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि ईडी के सातवें समन में जिस तरह से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए समय बताने का आग्रह किया गया था, उसके बाद से सूबे का राजनीतिक पारा चढ़ गया था. राजनीतिक तापमान तब और बढ़ गया, जब बुधवार (तीन जनवरी) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू समेत उनके कई करीबी लोगों के साथ-साथ साहिबगंज के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के यहां ईडी ने एक साथ रेड मारी. सीएम आवास पर होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है.

Also Read: झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार पिंटू समेत कई करीबियों के ठिकानों पर रेड

Exit mobile version