Jharkhand Political Crisis: खूंटी-नेतरहाट के रास्ते छत्तीसगढ़ जायेंगे हेमंत सोरेन सरकार के MLA, मंत्री!

Jharkhand Political Crisis: शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे तीन वॉल्वो बसों में भरकर विधायकों को रांची से बाहर ले जाया गया. खूंटी, नेतरहाट के रास्ते सभी को छत्तीसगढ़ ले जाये जाने की चर्चा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 2:14 PM

Jharkhand Political Crisis: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द (Hemant Soren Disqualification) किये जाने के बाद झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के सभी विधायक राज्य से बाहर चले गये हैं. शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे तीन वॉल्वो बसों में भरकर विधायकों को झारखंड की राजधानी रांची से बाहर ले जाया गया. खबर है कि विधायकों को खूंटी (Khunti), नेतरहाट (Netarhat) के रास्ते छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ले जाया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ जा सकते हैं झारखंड के विधायक-मंत्री

विधायकों को लेकर बस खूंटी की तरफ गयी है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विधायकों को लेकर ये बसें छत्तीसगढ़ जायेंगी. बताया जा रहा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड आ रहे हैं. विधायक कहां जायेंगे, उसके बारे में कई तरह की चर्चा है. विधायकों के राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ (Perwaghagh) या कर्रा प्रखंड के लतरातू (Latratu) जाने की चर्चा है. वहीं, एक विधायक ने बताया है कि विधायकों को अंतत: छत्तीसगढ़ ही जाना है.

Also Read: Hemant Soren Live Updates News:
मुख्यमंत्री आवास से वॉल्वो बस में रवाना हुए यूपीए के विधायक, देखें VIDEO

बैग-बैगज के साथ सीएम आवास पहुंचे थे विधायक

इससे पहले शुक्रवार को सभी विधायकों ने इस बात से इंकार किया था कि महागठबंधन (कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल) के विधायक झारखंड से बाहर कहीं जा रहे हैं. लेकिन, शनिवार को विधायक बैग-बैगेज के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे, तो इस बात की संभावना बढ़ गयी कि विधायक को राज्य के बाहर कहीं ले जाया जा सकता है.

राजेश ठाकुर ने पहले कहा था- कहीं भी जा सकते हैं

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्पष्ट कहा कि हमलोग कहीं भी जा सकते हैं. हम बैग-बैगेज के साथ आये हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनसे किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. कहा गया है कि मुख्यमंत्री आवास में भी रहना पड़ सकता है और कहीं बाहर भी जाना पड़ सकता है. इसके लिए सभी विधायक तैयार रहें. खबर है कि विधायकों को लेकर बस नेतरहाट जायेगी और वहां से शाम में छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जायेगी.

रिपोर्ट – आनंद मोहन, सुनील चौधरी, पंकज पाठक

Next Article

Exit mobile version