झारखंड कांग्रेस के सभी 18 विधायक आज जाएंगे दिल्ली, राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, जानें बड़ी वजह
झारखंड कांग्रेस के सभी विधायक राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली जाएंगे. इसका उद्देश्य संगठन को प्रदेश में मजबूती दिलाना है. इसमें राहुल गांधी सभी विधायकों से वन टू वन बात करेंगे.
रांची : झारखंड कांग्रेस में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदला है. केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन की साख बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है. आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने के तुरंत बाद अविनाश पांडेय को प्रभारी बना कर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन को एकजुट करने जिम्मा सौंपा था. पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिल्ली जाकर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की.
इसके बाद प्रभारी अविनाश पांडेय व सह प्रभारी उमंग सिंघार ने तीन दिनों तक रांची में प्रवास कर पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर उनकी बातों को सुना. यहां के नेताओं-कार्यकर्ताओं की बातों को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया. इसके बाद 17 सदस्यीय समन्वय समिति बना कर यह संकेत देने का काम किया है कि फिलहाल, पार्टी में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा.
वहीं, कांग्रेस विधायकों की एकजुटता को लेकर आठ फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलायी गयी है. इसमें नव-नियुक्त प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के नेतृत्व में सभी 18 विधायक राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान झारखंड में पार्टी को सशक्त करने को लेकर मंथन होगा. दरअसल, आरपीएन सिंह के प्रभारी रहते हुए नाराज विधायक राहुल गांधी तक पहुंच नहीं पाते थे. इसके बीच में सबसे बड़ी रूकावट आरपीएन थे. इससे विधायक अपनी नाराजगी को राहुल को नहीं बता पाते थे. सात फरवरी को सभी विधायक दिल्ली पहुंचेंगे. आठ को राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.
राहुल से विधायकों की वन-टू-वन होगी बात
पार्टी के अंदर चर्चा कि झारखंड कांग्रेस के विधायक राहुल गांधी से वन-टू-वन बात कर सकते हैं. इस दौरान सभी विधायक भले ही संगठन की मजबूती और सरकार के बीच समन्वय की बात करेंगे. लेकिन यह भी तय है कि इस दौरान विधायक अपने मनोदशा को भी राहुल गांधी के समक्ष रखेंगे. कांग्रेस के कई विधायक बीच-बीच में सरकार की कार्यशैली से नाराज भी होते रहे हैं. वन-टू-वन बातचीत में सभी विधायक राहुल गांधी को गठबंधन सरकार की राजनीति से अवगत करायेंगे.
Posted By : Sameer Oraon