अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर झारखंड के राजनेताओं ने इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या (Sucide) करने की खबर से हर कोई हतप्रभ है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई राजनेताओं ने सुशांत के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2020 5:21 PM
an image

रांची : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या (Sucide) करने की खबर से हर कोई हतप्रभ है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के कई राजनेताओं ने सुशांत के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें.

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर काफी दुखद है. मेरी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और पीड़ित परिवार को दुःख सहने की शक्ति मिले. इसके पीछे जो भी वजह हो, लेकिन एक नवोदित कलाकार का इस प्रकार जिंदगी से हतोत्साहित होकर ऐसे खतरनाक कदम उठाना कतई शुभ संकेत नहीं है.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर PM Modi से लेकर अक्षय कुमार तक ने सोशल मीडिया पर ऐसे किया रिएक्ट

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एक बेहतरीन अदाकार का छोटी सी उम्र में यूं चले जाना बेहद दुखद है. अपने छोटे से फिल्मी कैरियर में सुशांत सिंह राजपूत ने कई संजीदा किरदार निभाये. उनके परिजनों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.

रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एमएस धौनी फिल्म के किरदार के रूप में सुशांत सिंह राजपूत को देखा. उनका जीवंत अभिनय आज भी आंखों के सामने है. अचानक सुशांत के मौत की खबर से हतप्रभ हूं. यकीन नहीं हो रहा कि धौनी के जीवन से हमें रूबरू कराने वाला शख्स अब हमारे बीच नहीं रहा. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि है. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.

भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर बेहद दुःखद है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से स्तब्ध हूं. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्द चला गया. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बारे में सुन कर काफी दु:ख हुआ. एक अनुकरणीय अभिनेता की याद सभी को रहेगी. इस कठिन समय में उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version