Table of Contents
Jharkhand Politics: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को झारखंड में राहुल गांधी के बारे में बड़ा बयान दिया है. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने यह बयान दिया.
राहुल गांधी का बयान रात में देखूंगा, थोड़ा इंटरटेनमेंट हो जाएगा
हिमंता बिस्वा सरमा से पत्रकारों ने राहुल गांधी के एक बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक राहुल गांधी के बयान को देखा या सुना नहीं है. उन्हें वक्त ही नहीं मिला. रात को समय मिलेगा, तो वह उनके बयान को देख लेंगे. थोड़ा इंटरटेनमेंट यानी मनोरंजन हो जाएगा.
राहुल गांधी हमेशा चीन को प्रमोट करते हैं – हिमंता बिस्वा सरमा
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तेज-तर्रार नेता ने कहा कि राहुल गांधी बहुत तरीके से हमेशा चीन को प्रमोट करते हैं. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह (राहुल गांधी) बार-बार भारत को नीचा दिखाने और चीन को बहुत बढ़िया राष्ट्र के रूप में दिखाने की कोशिश करते हैं.
चीन में लोकतंत्र नहीं है, वहां धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है
असम के सीएम ने कहा कि राहुल गांधी को मालूम होना चाहिए कि चीन में लोकतंत्र नहीं है. वहां धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है. इसलिए हमारे मन में एक ही बात आती है कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के बीच जो एमओयू हुआ था, उसका खुलासा होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने चीन की सत्ताधारी पार्टी के साथ क्यों एमओयू किया. उसमें क्या बातें हैं, इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एमओयू सार्वजनिक हो
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच जो एमओयू हुआ, उसमें लिखा है कि राहुल गांधी जहां भी जाएंगे, वहां चीन की तारीफ करेंगे. भारत से उसे बेहतर बताएंगे. इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि कांग्रेस और चीन के बीच जो एमओयू हुआ था, उसको सार्वजनिक किया जाए. लोगों को बताया जाए कि उसमें क्या-क्या समझौते हुए थे.
राहुल गांधी की मानसिकता का जवाब वही दे सकते हैं
पत्रकारों ने असम के सीएम से पूछा कि राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश में डर का माहौल था, अब खत्म हो गया है. इस पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी के मन में डर था, वो कम हुआ होगा. उनकी मानसिकता का जवाब वही देंगे. मैंने राहुल गांधी का स्टेटमेंट नहीं देखा है. अभी फुर्सत नहीं मिली है.
Also Read
शिवराज सिंह चौहान के बाद अब हिमंता बिस्वा सरमा आ रहे झारखंड, करेंगे ये काम