Jharkhand Politics: हेमंत सरकार दे रही है बड़े घोटाले को अंजाम, बाबूलाल मरांडी ने फिर बोला हमला
Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन न करके जनता के अधिकारों का हनन कर रही है.
रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव न होने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि सरकार कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बिना निर्वाचित प्रतिनिधित्व के, नागरिक हितों की अनदेखी कर हेमंत सरकार बड़े घोटाले को अंजाम दे रही है.
बाबूलाल बोले- सरकार नगर निकाय चुनावों के प्रति उदासीन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि सरकार नगर निकाय चुनावों के प्रति उदासीन है. माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर हेमंत सरकार जनता की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अदालत से कहा है कि हेमंत सरकार इस दिशा में आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं कर रही है.
झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नगर निकायों में बढ़ रहा है भ्रष्टाचार का बोलबाला: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा कि नगर निकाय चुनावों को टालकर हेमंत सरकार प्रशासकों के माध्यम से इनके संचालन का काम कर रही है. इन प्रशासकों के संरक्षण में नगर निकायों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का बोलबाला बढ़ रहा है.
हाईकोर्ट ने मुख्यसचिव को किया है जवाब तलब
बता दें कि सोमवार को अदालत ने नगर निकाय चुनाव कराने के आदेश का अनुपालन न होने पर नाराजगी जतायी है. हाईकोर्ट ने इस मामले में झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को जवाब तलब किया. मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी. राज्य सरकार ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया है कि ट्रिपल टेस्ट कराया जा रहा है. जिसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है.