Jharkhand Politics: ”हेमंत सोरेन खा गये युवाओं के 2 लाख 7 हजार की सरकारी नौकरी”, झारखंड BJP ने साधा निशाना
Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर सरकारी नौकरी में बड़ा घोटाला करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वे बिना कोई परीक्षा लिये 2 लाख से अधिक सरकारी पद खा गये.
रांची : झारखंड बीजेपी ने वर्तमान सरकार पर सरकारी नौकरी ने बड़ा घोटाला का आरोप लगाया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसे लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स जरिये हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि हेमंत सोरेन ने बिना कोई परीक्षा कराये युवाओं के दो लाख 7 हजार की नौकरी खा गये.
बाबूलाल मरांडी बोले- सरकारी विभागों के रिक्त पदों में बड़ा घोटाला
बाबूलाल मरांडी ने अपने एक हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि झारखंड में एक अनोखा घोटाला सामने आया है. तरह-तरह के भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन ने सरकारी विभागों के रिक्त पदों की संख्या में बड़ा घोटाला कर दिया है. उन्होंने आगे की पोस्ट में लिखा कि पिछले दो सालों में रिक्त पदों पर की संख्या 4.66 लाख से घटकर महज 1.59 लाख रह गयी है.
झारखंड के युवाओं का भविष्य खोखला न करें : बाबूलाल मरांडी
राजधनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी आगे लिखते हैं कि हेमंत सोरेन बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के प्रति कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना नियुक्ति दिये ही 2 लाख से अधिक रिक्त पद गायब हो गए. इस अनूठे घोटाला का जवाब ना तो हेमंत जी के पास है, ना अधिकारियों के पास. उन्होंने मुख्यमंत्री को टैग कर अंत में लिखा वे दीमक की तरह झारखंड के युवाओं का भविष्य खोखला न करें.
झारखंड की राजनीति से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
इस आरोपी के पीछे की क्या है कहानी
दरअसल बाबूलाल मरांडी के इसके आरोप के पीछे एक मीडिया रिपोर्ट्स है. जिसमें दावा किया गया है कि झारखंड में दो साल में 2.07 लाख सरकारी पद घट चुके हैं. अब 1.59 लाख पद खाली हैं. इस रिपोर्ट्स में यह दावा है कि साल 2022 में कुल स्वीकृत पद 5.33 लाख थे. हालांकि बाबूलाल ने इस रिपोर्ट्स को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट नहीं किया है लेकिन राकेश कुमार महतो और कुमार राज नामक एक्स यूजर्स ने इस रिपोर्ट्स की तस्वीर उनके कमेंट के जवाब में पोस्ट किया है.
Also Read: आईएएस अफसर के बेटे का कौन सा जन्म प्रमाण पत्र वैध, भाजपा ने रांची नगर निगम से पूछे 4 सवाल