19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘युवा आक्रोश रैली’ झारखंड को अशांत करने की कोशिश, ‘अधिकार मार्च’ में बोलीं झामुमो सांसद महुआ माजी

Jharkhand Politics: भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली को झामुमो सांसद महुआ माजी ने झारखंड को अशांत करने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने केंद्र पर भी हमला बोला.

Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को ‘अधिकार मार्च’ निकाला. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च निकालने के बाद वहां झामुमो नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया. राज्यसभा की सांसद महुआ माजी ने मोरहाबादी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ‘युवा आक्रोश रैली’ को झारखंड को अशांत करने की कोशिश करार दिया.

कोयला की रॉयल्टी का 1.36 लाख करोड़ नहीं दे रही केंद्र सरकार

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का आज का मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ खिलवाड़ कर रही है. सिर्फ कोयले की रॉयल्टी के 1.36 लाख करोड़ रुपए बकाया हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई बार केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह पैसे राज्य सरकार को दिए जाएं. मैंने खुद राज्यसभा में इसका मुद्दा उठाया. लेकिन अब तक झारखंड को उसके हक के पैसे नहीं मिले हैं.

झारखंडी अधिकार मार्च में राज्यसभा सांसद महुआ माजी का बयान.

कोयले की रॉयल्टी से झारखंड के युवाओं को मिलेगा रोजगार

उन्होंने कहा कि अगर ये पैसे झारखंड सरकार को मिल जाएं, तो उस पैसे से यहां के तमाम युवाओं को रोजगार मिल सकती है. राज्यसभा सांसद ने कहा कि झारखंड का अधिकार देने की बजाय केंद्र की भाजपा सरकार यहां के युवाओं को भड़का रही है. युवा आक्रोश रैली निकाल रही है. इसका उद्देश्य झारखंड को अशांत करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र अपनी मंशा पूरी करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है.

झारखंड में बार-बार चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन लोटस’

महुआ माजी ने केंद्र सरकार पर झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का भी आरोप लगाया. कहा कि बार-बार प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाने का प्रयास होता है. केंद्रीय जांच एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जरिए चुनी हुई सरकार को परेशान किया जाता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया जाता है. राज्य सरकार के खिलाफ बार-बार षड्यंत्र किया जाता है. केंद्र सरकार को हर हाल में झारखंड को उसका अधिकार देना होगा.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने रांची में भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी

इससे पहले झामुमो कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. विशाल रैली निकाली. केंद्र सरकार को चेतावनी भी दी. इन लोगों ने ‘झारखंडियों का हक देना होगा-देना होगा’, ‘केंद्र सरकार होश में आओ’ के नारे भी लगाए.

Also Read

युवा आक्रोश रैली : ओरमांझी में बैरिकेडिंग हटाकर मोरहाबादी चले भाजयुमो कार्यकर्ता, देखें VIDEO

Jharkhand News: रांची के इस इलाके में प्रशासन ने 12 घंटे के लिए लगाई निषेधाज्ञा, जानें वजह

रांची में आज भाजपा युवा मोर्चा निकालेगा आक्रोश रैली, जवाब में झामुमो का अधिकार मार्च

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चास में निकाला मशाल जुलूस, युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने की अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें