झारखंड की राजनीति ले सकती है नयी करवट, आलाकमान ने बाबूलाल मरांडी को अचानक बुलाया दिल्ली
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कल अचानक आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली रवाना हो गये. उनके साथ निशिकांत दुबे भी दिल्ली गये हैं. कयास लगाये जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में झारखंड की राजनीति बड़ी करवट ले सकती है
रांची : पार्टी आलाकमान के बुलावे पर बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली से फोन आने पर श्री मरांडी देवघर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से विमान से दिल्ली रवाना हो गये. इसी विमान में श्री मरांडी के साथ गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी दिल्ली गये. इधर रांची ब्यूरो के अनुसार, श्री मरांडी दिल्ली में भाजपा के आला नेताओं से भेंट करेंगे.
राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि भाजपा झारखंड में राजनीतिक भविष्य तलाश रही है और आनेवाले दिनों में झारखंड की राजनीति नयी करवट ले सकती है. मालूम हो कि श्री मरांडी का तिसरी में प्रखंड प्रमुख कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद रांची जाने का कार्यक्रम था. अचानक फोन आया कि उन्हें आज ही दिल्ली आना है. श्री मरांडी के साथ तिसरी से देवघर तक भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर एवं निजी सचिव राजेंद्र तिवारी भी गये.
Also Read: कांग्रेस नेता अजय कुमार के विवादित टिप्पणी से गुस्से में भाजपा, अर्जुन मुंडा बोले- देश से माफी मांगे
मई माह में भी बाबू लाल मरांडी गये थे दिल्ली
आपको बता दें कि मई के माह में भी सांसद दीपक प्रकाश और बाबूलाल मरांडी दिल्ली गये थे. दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. और उन्हें प्रदेश के राजनीतिक हालात से अवगत कराया. सीएम हेमंत सोरेन पर प्रदेश भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों की पूरी फेहरिस्त बतायी थी. पीएम मोदी को राज्य सरकार के कामकाज व विफलताओं की जानकारी दी
भाजपा के आला नेताओं की झारखंड की स्थिति पर नजर
राज्य में राजनीतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत अलग-अलग मामलों में घिरे हुए हैं. ऐसी परिस्थिति में भाजपा के आला नेताओं की झारखंड पर नजर है. भाजपा के शीर्ष नेताओें ने प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता से पूरी जानकारी ली है.
Posted By: Sameer Oraon